नई दिल्ली: जियो सिनेमा ने आईपीएल 2023 में व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बनाया है. टी20 लीग के मौजूद सीजन का 17वां मुकाबला बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मैच के अंतिम ओवर में सीएसके को जीत के लिए 21 रन बनाने थे और इस दौरान एमएस धोनी ने 2 छक्के भी जड़े. इस समय जियो सिनेमा पर लगभग 2.2 करोड़ फैंस मैच देख रहे थे. यह मौजूदा सीजन में सबसे अधिक संख्या का रिकॉर्ड है. मालूम हो कि मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 175 रन बनाए थे. जवाब में सीएसके की टीम 172 रन ही बना सकी.
JioCinema पर फैंस की संख्या Disney Hotstar की तुलना में काफी अधिक है. पहली बार जियो सिनेमा पर आईपीएल की स्ट्रीमिंग हो रही है. लेकिन यह पिछले सीजन के मुकाबले अधिक संख्या में फैंस को आकर्षित कर रहा है. इतना ही नहीं स्ट्रीमिंग एप को रोजाना नए दर्शक भी मिल रहे हैं. 2019 सीजन के फाइनल मैच के दौरान डिज्नी हॉटस्टार की सबसे अधिक व्यूअरशिप 1.86 करोड़ रही थी. लेकिन सीएसके और रॉयल्स के मैच ने इस रिकॉर्ड को भी काफी पीछे छोड़ दिया है.
भारत में आईपीएल 2023 की JioCinema पर फ्री स्ट्रीमिंग हो रही है. इस कारण पहले हफ्ते में रिकॉर्ड 550 करोड़ व्यूज मिले. इसके बाद अगले वीकेंड में 147 करोड़ व्यूह रहा. यह भी आईपीएल में अब तक का सबसे ज्यादा अधिक देखा जाना शुरुआती हफ्ता रहा. इस दौरान JioCinema को अन्य किसी एप की तुलना में सबसे अधिक इंस्टॉल किया गया. स्पॉन्सरशिप और एडवरटाइजर्स के मामले में भी JioCinema आईपीएल के टीवी राइट्स हासिल करने वाले चैनल से काफी आगे निकल गया है. स्ट्रीमिंग एप ने देश के अधिकांश शीर्ष ब्रांडों के साथ 23 बड़े स्पॉर्न्स को अपने साथ जोड़ा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved