नई दिल्ली: Jio अपने यूजर्स के लिए कमाल का फीचर लेकर आया है. Jio ने अपने वेब ब्राउजिंग ऐप जियो पेज (Jio Pages) में नया फीचर जोड़ा है. जिसका नाम दिया गया है Study Mode. इस फीचर की खास बात यह है कि यह छात्रों के लिए बनाया गया है.
कंपनी का मानना है कि स्टेडी मोड यूजर्स के बहुत काम आएगा. इतना ही नहीं कंपनी का यह भी मानना है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे अब घर से पढ़ाई कर रहे हैं, इसलिए ऑनलाइन क्लासेस एक चुनौती बनती जा रही हैं. इसके लिए Study Mode जियो पेज पर जोड़ा गया है.
Study Mode के फायदे
Jio का नया फीचर Study Mode अपने यूजर्स को क्लास के हिसाब से कंटेंट उपलब्ध कराता है. इसमें यूजर्स को अपने विषय के हिसाब से वीडियो चैनल का सुझाव मिलता है. इसके साथ यह यूजर्स इस चैनल को अपने पसंदीदा कैटेगरी में जोड़ने का भी ऑप्शन देता है. इसके अलावा एजुकेशन वेबसाइट्स लिंक दिए जाते हैं, ताकि यूजर्स सीधा उन वेबसाइट पर पहुंच जाए और Google पर सर्च करने में उनका समय खराब न हो.
जानें, कैसे मिलेगा Jio Pages का Study Mode
8 भाषाओं में मिलेगा
जियो पेज की बात करें तो यह प्लेटफॉर्म काफी सुरक्षित है और 8 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है. यूजर्स को इस वेब ब्राउजर में किसी भी वेबसाइट के लिंक सेव करने की सुविधा मिलेगी. इससे यूजर्स आसानी से उस वेबसाइट को अपने डिवाइस पर तेजी से ओपन कर सकेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved