img-fluid

Jio, एयरटेल के रिचार्ज प्‍लान आज से महंगे, जानें कुछ किफायती प्‍लान भी मौजूद

July 03, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। जियो और एयरटेल(Jio and Airtel) के रिचार्ज प्लान(Recharge Plans) आज से महंगे हो गए हैं। अब आपको प्रीपेड प्लान रिचार्ज(prepaid plan recharge) कराने के लिए 600 रुपये तक ज्यादा खर्च(high expenses) करने होंगे। कीमत बढ़ने के बाद भी इन कंपनियों के पोर्टफोलियो में कुछ किफायती प्लान मौजूद हैं, जो हर दिन 3जीबी डेटा ऑफर करते हैं। इन प्लान को जियो और एयरटेल ने केवल 50 रुपये महंगा किया है। ऐसे में अगर आपको रोज ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है, तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। इन प्लान को वैल्यू फॉर मनी भी कहा जा सकता है क्योंकि इनमें आपको फ्री कॉलिंग भी मिलेगी। खास बात है कि एयरटेल अपने प्लान में 20 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी देता है।


एयरटेल का 449 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह प्लान कल तक 399 रुपये का मिल रहा था। अब इसकी कीमत बढ़ कर 449 रुपये हो गई है। प्राइस हाइक से प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगर आप इस प्लान को सब्सक्राइब कराते हैं, तो आपको इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 3जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी के 5G नेटवर्क एरिया में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा 28 दिन की वैलिडिटी वाला यह प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस के साथ आता है।

इसमें कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। प्लान की खास बात है कि यह 20 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इनमें सोनी लिव और इरोज नाउ भी शामिल हैं। प्लान में आपको विंक म्यूजिक का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। साथ ही इस प्लान में तीन महीने के लिए Apollo 24|7 सर्कल भी फ्री है।

जियो का 449 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान की कीमत 399 रुपये से बढ़ कर 449 रुपये हो गई है। कंपनी का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी के हिसाब से टोटल 84जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है। प्लान डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। जियो का यह प्लान जियो सिनेमा और जियो टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।

Share:

Luckiest zodiac signs: नए साल 2025 की 5 राशियां को मिलेगा सौभाग्‍य, जो चाहेंगे वो हासिल करेंगे

Wed Jul 3 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। नए साल (freshman year)के लिए हर कोई उत्साहित (No one is excited)रहता है। हर किसी के मन में सवाल आता है कि इस साल उसके जीवन(Life) में क्या बदलाव होंगे, क्या सफलता हासिल(achieve success) होगी, क्या धन का आगमन होगा वगैरह-वगैरह। कुछ समय के बाद नया साल 2025 शुरू होने वाला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved