img-fluid

19 सितंबर को लॉन्च होगा Jio Air Fiber, मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान

August 28, 2023

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) के मोस्ट अवेटेड डिवाइस Jio Air Fiber का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने आज रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की 46वीं सालाना मीटिंग के दौरान जियो एयर फाइबर के लॉन्च डेट की घोषणा की। Jio Air Fiber को 19 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। Jio Air Fiber में ग्राहक बिना केबल के हाई स्पीड 5G इंटरनेट (high speed 5g internet) की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

बता दें कि आज रिलायंस जियो ने जियो एयर फाइबर में कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं। जैसा की नाम से ही पता चलता है आप इसकी मदद से बिना किसी तार के इंटरनेट (Internet) की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। AGM मीटिंग के दौरान चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़ी बात कहीं. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में करीब 1 करोड़ से अधिक जगहों पर जियो की ऑप्टिकल फाइबर सर्विस से जुड़े हुए हैं।


बिना वॉयर के मिलेगी इंटरनेट कनेक्टिविटी
उन्होंने कहा कि देश में लाखों ऐसी जगहें हैं जहां पर वॉयर के जरिए इंटरनेट की कनेक्टिविटी देना संभव नहीं है ऐसी जगहों पर जियो एयर फाइबर इंटरनेट की कमी को पूरा करेगा। उन्होंने बताया कि Jio Air Fiber के जरिए हम करीब 20 करोड़ घरों में इंटरनेट पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लॉन्च होने के बाद हर दिन करीब 1.5 लाख कनेक्शन्स लगेंगे। उन्होंने बताया कि इससे इंटरनेट की दुनिया में एक क्रांतिकारी बदलाव आएगा।

आपको बता दें कि जियो के ऑप्टिकल फाइबर (optical Fibre) भारत (India) में करीब 15 लाख किमी तक फैला हुआ है और इससे ग्राहक जुड़े यूजर्स प्रतिमाह 280GB से ज्यादा डेटा का उपयोग करते हैं। यह जियो के प्रति यूजर्स मोबाइल डेटा से करीब 10 गुना अधिक है।

Share:

विराट कोहली रचेंगे नया कीर्तिमान, एशिया कप 2023 में होगा बड़ा कारनामा

Mon Aug 28 , 2023
नई दिल्ली। एशिया कप 2023 (asia cup 2023) शुरू होने जा रहा है। पाकिस्‍तान में पहला मैच 30 अगस्‍त को खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया (Teem India) के सफर का आगाज दो सितंबर से होगा, जब भारत और पाकिस्‍तान (India and Pakistan) के बीच बहुप्रतिक्षित टक्‍कर होगी। वैसे तो भारत और पाकिस्‍तान के बीच इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved