• img-fluid

    जियो एयर फाइबर में यूजर्स के लिए जा रही अनोखा प्‍लान, 2 साल तक अमेजन प्राइम मिलेगा फ्री

  • May 20, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । जियो (Jio) की नई सर्विस- Jio AirFiber में यूजर्स को कमाल के बेनिफिट मिल रहे हैं। जियो एयर फाइबर में कंपनी यूजर्स को एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स (Air Fiber and Air Fiber Max) प्लान ऑफर कर रही है। आज हम आपको एयर फाइबर मैक्स प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं। इन धांसू प्लान में कंपनी 1Gbps तक की स्पीड दे रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको 1000जीबी डेटा मिलेगा। प्लान्स की खास बात है कि ये 2 साल तक के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री देते हैं। जियो इन प्लान में 800 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। आइए डीटेल में जानते हैं जियो के इन प्लान के बारे में।

    जियो एयर फाइबर मैक्स का 1499 रुपये वाला प्लान
    कंपनी इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 1000जीबी डेटा ऑफर कर रही है। यह प्लान 300Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। नए यूजर इस प्लान को 6 और 12 महीने के सब्सक्राइब करा सकते हैं। यह प्लान दो साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। इसमें आपको सोनी लिव, डिज्नी+ हॉटस्टार, जियो सिनेमा प्रीमियम और नेटफ्लिपक बेसिक का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।


    जियो फाइबर मैक्स का 2499 रुपये वाला प्लान
    कंपनी इस प्लान में 500Mbps तक की इंटरनेट स्पीड दे रही है। आपको इस प्लान में टोटल 1000जीबी डेटा मिलेगा। प्लान 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। इसे नए यूजर 6 और 12 महीने के लिए भी सब्सक्राइब करा सकते हैं। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें, तो यह 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री ऐक्सेस देता है। इसके अलावा इसमें आपको नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड, जियो सिनेमा प्रीमियम, सोनी लिव, डिज्नी+ हॉटस्टाप और जी5 के साथ कई ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

    जियो एयर फाइबर मैक्स का 3999 रुपये वाला प्लान
    जियो एयर फाइबर के इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। इसे नए यूजर 6 और 12 महीने के लिए भी सब्सक्राइब करा सकते हैं। कंपनी इस प्लान में 1Gbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर कर रही है। आपको इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में 1000जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस दे रही है। इसके अलावा इस प्लान भी आपको 2 साल के लिए अमेजन लाइट का फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है। यह प्लान डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और इरोज नाउ का भी फ्री ऐक्सेस देता है।

    Share:

    EPFO के क्लेम सेटलमेंट नियम बदला, आधार जानकारी के बिना भी नॉमिनी को मिलेगी पीएफ की रकम

    Mon May 20 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने क्लेम सेटलमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव (Rules Change) किया है। संगठन ने उन मामलों में राहत दी है, जिनमें ईपीएफओ सदस्य (EPFO Member) का निधन हो गया है और उनका आधार पीएफ खाते से लिंक नहीं या जानकारियों का मिलान नहीं हो रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved