• img-fluid

    Jio ने जोड़े 35.5 लाख ग्राहक, Airtel ने 46.1 लाख ग्राहक गंवाए

  • July 30, 2021

    नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई (Telecom Regulatory Trai) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने मई में 46.13 लाख मोबाइल सेवा ग्राहक गंवाया है, जबकि प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो (Reliance Jio) की संख्या में 35.54 लाख का इजाफा हुआ है।

    आंकड़ों के अनुसार भारतीय दूरसंचार बाजार ने मई में एक दिलचस्प तस्वीर पेश की है, जिसमें कुल मिलाकर भारतीय मोबाइल बाजार ने मई महीने में 62.7 लाख उपयोगकर्ताओं की कमी हुई। इस दौरान जियो ने 35.54 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े, जिससे उसके ग्राहकों की संख्या बढ़कर 43.12 करोड़ हो गई।


    वहीं, मई महीने में भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया दोनों को बड़ी संख्या में ग्राहकों का नुकसान हुआ। ट्राई द्वारा मई के लिए जारी आंकड़े के मुताबिक एयरटेल ने 46.13 लाख मोबाइल ग्राहक खोया है, जिससे उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 34.8 करोड़ हो गई। इसके अलावा संकटग्रस्त वोडाफोन-आइडिया के मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 42.8 लाख की कमी आई और उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 27.7 करोड़ हो गई।

    उल्लेखनीय है कि भारत के कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 62.7 लाख की गिरावट आई है। इसके साथ ही देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच मोबाइल फोन सेवा के ग्राहकों की संख्या घटकर 117.6 करोड़ हो गई। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मध्यप्रदेश में जुलाई माह में एक करोड़ covid vaccination का रिकार्ड

    Fri Jul 30 , 2021
    भोपाल। कोविड टीकाकरण (covid vaccination) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ने जुलाई माह में एक करोड़ एक लाख 34 हजार कोविड टीके लगाने का नया रिकार्ड (new record) बनाया है। एनएचएम (टीकाकरण) संचालक डॉ. संतोष शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में जुलाई माह में एक करोड़ 3 लाख 12 हजार 444 कोविड टीके लगाये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved