• img-fluid

    चीन: विदेशी मीडिया को प्रभावित करने में जुटी जिनपिंग सरकार, हो रही आलोचनाएं

  • December 29, 2021

    बीजिंग। दुनिया पर अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए चीन बीआरआई परियोजना और रक्षा-सुरक्षा चुनौतियों की रणनीति अपनाने के अलावा अंतरराष्ट्रीय मीडिया को भी प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। द एचके पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए चीन व्यापक विज्ञापन अभियान चलाने और आलोचनाओं का मुकाबला करने के लिए विदेशी मीडिया आउटलेट्स में घुसपैठ की रणनीति अपना रहा है।

    रिपोर्ट के मुताबिक, रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) द्वारा सात दिसंबर को जारी ‘चायनाज परसुइट ऑफ ए न्यू वर्ल्ड मीडिया ऑर्डर’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजिंग सक्रिय रूप से वैश्विक मीडिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए चीन सरकार बाकायदा सालाना 1.3 अरब डॉलर का निवेश भी कर रही है।


    इस निवेश के साथ चीनी सरकारी टीवी और रेडियो शो ने अपने अंतरराष्ट्रीय संपर्कों का काफी विस्तार किया है। चायना ग्लोबल टीवी नेटवर्क 140 देशों में प्रसारित होता है और चायना रेडियो इंटरनेशनल 65 भाषाओं में प्रसारित होता है जिनमें हिंदी भी शामिल है। यही नहीं, इस प्रचार कोशिशों के हिस्से के रूप में चीन की कोशिश अफ्रीका और आसियान में मीडिया समूहों के साथ सहयोग करने की भी है।

    हांगकांग : जिमी लाइ व 6 अन्य पर राजद्रोह के आरोप
    चीन द्वारा लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हांगकांग के मीडिया मुगल जिमी लाइ और एप्पल डेली के छह अन्य पूर्व स्टाफ सदस्यों पर एक अतिरिक्त राजद्रोह का आरोप लगना तय है। हांगकांग फ्री प्रेस ने बताया कि अभियोजन पक्ष ने मंगलवार को अतिरिक्त आरोप लगाया और लाइ व अन्य पर शहर के व्यापक सुरक्षा कानून के तहत विदेशी ताकतों से मिलीभगत की साजिश रचने का आरोप लगाया। समूह पर राजद्रोह सामग्री छापने, बेचने, वितरित करने की साजिश का भी आरोप है। लाइ को फिलहाल एक अन्य मामले में 13 माह की कैद सुनाई गई है।

    Share:

    लिंगभेद: कंपनी देगी 750 करोड़ रुपये का मुआवजा, दो हजार महिलाओं ने दायर किया था मुकदमा

    Wed Dec 29 , 2021
    डेस्क। वीडियो गेम निर्माता रायट गेम्स लिंगभेद का मुकदमा निपटाने के लिए दो हजार महिला कर्मचारियों को 10 करोड़ डॉलर (750 करोड़ रुपये) का मुआवजा देने पर सहमत हो गई है। वर्तमान और पूर्व पूर्व महिला कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ 2018 में मुकदमा दायर किया था, जिसे पहले महज 75 करोड़ रुपये में ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved