मुम्बई। इस्पात निर्माता कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि दिसम्बर 2020 में उसका उत्पादन 30 प्रतिशत और बिक्री में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।
जेएसपीएल ने अपने बयान में कहा कि देश में उसका कुल उत्पादन 7.27 लाख टन (एलटी) रहा, जो गत वर्ष के दिसम्बर माह में 5.59 एलटी रहा था। वही इस दौरान कंपनी की बिक्री साल भर पहले के 5.67 एलटी से बढ़कर 7.11 एलटी पर पहुंच गयी है।
मासिक आधार पर देखें तो कंपनी का उत्पादन दिसम्बर 2020 में नवम्बर 2020 के 6.14 एलटी से 18 प्रतिशत अधिक रहा। इस दौरान बिक्री नवम्बर 2020 के 5.65 एलटी की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक रही।
नतीजों से उत्साहित जेएसपीएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) वीआर शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि अपने समर्पित कार्यबल पर हमें गर्व है। जिन्होंने मौजूदा क्षमता के साथ उत्पादन में किसी भी अतिरिक्त पूंजीगत व्यय के परिचालन के विभिन्न मानकों का अधिकतम उपयोग किया। हम आने वाले समय में और ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved