img-fluid

‘होली में जीजा गरदा होई’ गीत को 4.3 million views

March 17, 2022

होली सांग्स में से एक लोकप्रिय गायक-अभिनेता अंकुश राजा और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Singer-actor Ankush Raja and trending singer Shilpi Raj) द्वारा गाया गया होली गाना “होली में जीजा गरदा होई” को दर्शकों ने भारपुर प्यार और आशीर्वाद दिया हैं. सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Bhojpuri) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था। अब तक इस सांग को 4.3 मिलियन million views से भी ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके हैं ।



होली में ऐसे गानों की बहुत ज्यादा डिमांड होती है यही कारण है कि सांग को मिलियन क्लब में शामिल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा है. इस वीडियो सॉन्ग में एक्टर अंकुश और एक्ट्रेस नीलम गिरी ने शानदार एक्टिंग की है। इस होली गाने के वीडियो में अंकुश राजा को नीलम गिरी होली खेलने के लिए घर बुला रही है और कह रही है कि जीजाजी, ससुराल आ जाओ, होली में बहुत परेशानी होगी. इस गाने में नीलम गिरी अपना जलवा बिखेर रही हैं. वीडियो में एक तरफ सिंगर एक्टर अंकुश राजा और दूसरी तरफ नीलम गिरी नजर आ रहे हैं. दोनों सितारे अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं। इस गाने को एक रिच लोकेशन पर शूट किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस एक्ट्रेस के साथ कई डांसर नजर आ रहे हैं और रंग उड़ा रहे हैं. यह गाना होली की खुशियों में चार चांद लगा रहा है और धमाल मचा रहा है।

 

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा निर्मित होली सॉन्ग होली में जीजा गरदा होई का निर्माण रत्नाकर कुमार ने किया है। गायक हैं अंकुश राजा और शिल्पी राज। अभिनेता हैं अंकुश राजा, नीलम गिरी। गाने को बोस रामपुरी ने लिखा है। संगीत अविनाश झा (घुंघरू जी) ने दिया है। डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, गार्जियन लखन बाबा, कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन, एडिटर पप्पू वर्मा। डीआई रोहित। अंकुश राजा के मैनेजर नेताजी हैं, प्रोडक्शन हेड जुबैर शाह हैं। म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास हैं।

Share:

Gold Silver Price: होली के दिन महंगा हुआ सोना, चांदी में भी तेज उछाल, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

Thu Mar 17 , 2022
नई दिल्ली। होली के त्योहार पर अगर आप आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए इसे ताजा भाव जानना बेहद जरूरी है। आज सोने और चांदी के दामों में जोरदार उछाल आया है। सोने की कीमत 0.85 फीसदी उछलकर 51,580 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है, जबकि चांदी के दाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved