img-fluid

जिहादी को मासूम का थप्पड़

December 18, 2022

गिड़गिड़ाकर प्रेम जाल में फंसाने वाला फोटो और वीडियो के दम पर बोला- 36 टुकड़े कर फेंक दूंगा

इंदौर। गिड़गिड़ाकर युवती को प्रेम जाल में फंसाने वाले एक जिहादी को युवती के भाई और हिंदूवादियों ने रीजनल पार्क (regional park) से पकड़ा और थाने ले जाने लगे तो लोगों की भीड़ में से निकलकर एक मासूम बच्चा आया और उसने जिहादी के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। युवती को बाद में धमकाकर दिल्ली (Delhi) की श्रद्धा जैसा हश्र करने की बात वह कह रहा था।


19 साल की एक युवती ने राजेंद्र नगर थाने (Rajendra Nagar Police Station) में रिपोर्ट लिखाई है कि गरबों के दौरान उसकी छत्रीपुरा के राहुल नामक युवक से पहचान हुई थी। सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से यह पहचान दोस्ती में बदली। खुद को राहुल बताने वाला युवक युवती से कहने लगा कि उसने उसका प्रेम प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया तो वह आत्महत्या कर लेगा। इस पर युवती उसके जाल में फंस गई। युवक ने कुछ फोटो और वीडियो उसके ले लिए और उसे ब्लैकमेल करने लगा। युवती ने यह घटना भाई को बताई। ब्लैकमेल करते हुए उसने युवती को रीजनल पार्क बुलाया और फोटो व वीडियो दिखाने लगा। कहने लगा कि वह राहुल नहीं आफताब है। अगर बात नहीं मानी तो दिल्ली में जैसे श्रद्धा के साथ हुआ, वैसा ही हश्र करूंगा। इस बीच युवक का एक फोटो जिसमें उसकी धार्मिक पहचान होती है, युवती ने देखा तो वह दंग रह गई। उसने चुपके से भाई को फोन लगाया। भाई हिंदूवादी तन्नू शर्मा, पप्पू कोचले, विजय कालखोर, नमन चौहान, मोहित शर्मा और राजेश राठौड़ के साथ रीजनल पार्क पहुंचा। यहां आफताब को पकडक़र राजेंद्र नगर थाने ले जाने लगे तो भीड़ में से एक बच्चा आया और उसने जिहादी आफताब को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। आफताब के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Share:

इंदौर नए एयरपोर्ट की नई जमीन के सर्वे के लिए 21 को आएगी टीम

Sun Dec 18 , 2022
एयरपोर्ट अथॉरिटी की एक्सपर्ट टीम प्रस्तावित स्थानों की जांच करेगी चापड़ा में आपत्ति के बाद देपालपुर के बनेडिय़ा और धार के दिग्ठान में देखेगी जमीन इंदौर। इंदौर (Indore) के पास नया एयरपोर्ट (Airport) बनाए जाने को लेकर चापड़ा में मंत्री और सांसद की आपत्ति के बाद अब फिर से नई जगह की तलाश शुरू हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved