img-fluid

झुनझुनवाला को शेयर बाजार में हुआ बड़ा नुकसान, इस शेयर के टूटने से ₹800 करोड़ डूबे

May 07, 2024

नई दिल्ली। शेयर बाजार (Stock Market) के दिग्गज निवेशक रहे दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) को सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान 800 करोड़ रुपये (Rs 800 Crores) का नुकसान उठाना पड़ा है। उन्हें यह नुकसान टाटा समुह के स्वामित्व वाली कंपनी टाइटन (Company Titan) के शेयरों के टूटने से हुआ है। टाटा समूह के इस शेयर पर झुनझुनवाला परिवार ने बड़ा निवेश कर रखा है।


31 मार्च 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार झुनझुनवाला परिवार की टाइटन में करीब 5.35% की हिस्सेदारी थी। शुक्रवार को बाजार की क्लोजिंग के दौरान टाइटन के शेयरों में उनकी होल्डिंग का कुल मूल्य 16,792 करोड़ रुपये था। सोमवार को टाइटन के शेयर 7% तक टूट गए। मार्च तिमाही के नतीजों के बाद निवेशकों में टाइटन के शेयरों में खरीदारी के प्रति निराशा दिखी। इस गिरावट से झुनझुनवाला परिवार को खासा नुकसान उठाना पड़ा। उन्हें टाटाइन के शेयर कमजोर होने से करीब 800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

Share:

बिलावली तालाब के आसपास ही मिला कचरा, शौचालय की व्यवस्था भी नहीं

Tue May 7 , 2024
इंदौर। निगमायुक्त आज सुबह झोन क्र. 13 में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के अलावा बिलावली तालाब भी पहुंचे और मॉर्निंग वॉकरों से चर्चा भी की। उन्होंने बताया कि यूटिलिटी व्यवस्था यानी शौचालय को सुधारा जाए। आयुक्त ने तालाब क्षेत्र में कचरा, गंदगी करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के निर्देश भी दिए और हाजरी रजिस्टर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved