संत नगर। झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट की एक बैठक मंदिर में परिसर में संपन्न हुई। उक्त जानकारी देते हुए महासचिव दयाल डेटानी ने बताया कि बैठक बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष नानक चंदनानी ने की।
जिसमे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की मंदिर ट्रस्ट द्वारा अर्धचेटीचंड महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें अखंड ज्योति,आरती के साथ सुखों सेसा प्रसादी का वितरण किया जाएगा साथ ही अब मंदिर ट्रस्टी के सभी सदस्यों से सालाना 5000 हजार रुपए सदस्यता शुल्क लिया जाएगा यहां पर मंदिर के दोनों शादी हालो एवं कमरों के कायाकल्प एवं रखरखाव के संबंध में प्रस्ताव रखा जिसमें यह तय किया गया की इस सम्बंध में जल्द ही मंदिर ट्रस्ट की आगामी बैठक में विचार कर मंदिर में स्थित दोनों शादी हालो एवं कमरों के रखरखाव के संबंध में निर्णय लिया जाएगा बैठक में विशेष रूप से गोबिंदराम ज्ञानचंदानी, प्रतापराम तेजवानी, नारायणदास लालवानी, त्रिलोक दीपानी, रामचंद् मूलचंदानी, जवाहर मुलचंदानी , नरेश पारदासानी, नरेश पेसवानी, लखमीचंद नरियानी, राजकुमार मुलानी, डॉ धर्मेन्द्र बुलचन्दानी, नरेश रायचंदानी, हीरानंद मोटवानी उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved