img-fluid

Jharkhand: BJP पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, शिकायत को लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

November 11, 2024

रांची । कांग्रेस ने भाजपा(Congress beat BJP) के एक विज्ञापन(Advertisement) को लेकर रविवार को निर्वाचन आयोग(Election Commission) में शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस का आरोप(Congress’s allegation) है कि इस विज्ञापन में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नेताओं को निशाना बनाया गया है। शिकायत में कहा गया कि विज्ञापन में उन नेताओं पर निराधार आरोप लगाए गए हैं। यही नहीं इसमें इन नेताओं की नकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश की गई है ताकि गलत विमर्श फैलाया जा सके।

निर्वाचन आयोग को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आग्रह किया कि आयोग विज्ञापन के सभी वीडियो को तत्काल हटाने के निर्देश जारी करे। कांग्रेस नेता ने भाजपा और झारखंड के उसके आधिकारिक फेसबुक हैंडल के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है। कांग्रेस नेता ने आयोग को सौंपे अपने ज्ञापन में कहा कि भाजपा की झारखंड यूनिट के भाजपा4झारखंड पेज पर प्रकाशित विज्ञापन आदर्श आचार संहिता और अन्य चुनावी कानूनों का घोर उल्लंघन है।


रमेश ने कहा कि 9 नवंबर को प्रकाशित विज्ञापन में झामुमो, कांग्रेस और राजद के नेताओं पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। इसमें नेताओं को नकारात्मक और झूठे प्रकाश में चित्रित किया जा रहा है। इसका मकसद उनके खिलाफ झूठा और निराधार प्रचार करना है। एक आरोप यह है कि ये नेता आदिवासी विरोधी हैं, जो अपने निजी एजेंडे को पूरा करने के लिए आदिवासी समर्थक होने की आड़ में एक साथ आ रहे हैं।

जयराम रमेश ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के तहत कोई भी राजनीतिक दल, नेता या उम्मीदवार विरोधी राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों के बारे में गलत जानकारी के आधार पर चुनाव प्रचार नहीं कर सकता। कोई भी राजनीतिक दल, नेता या उम्मीदवार ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकता है, जो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आती हों। भाजपा का विज्ञापन निराधार आरोपों और झूठों से भरा हुआ है। इसका मकसद झारखंड में भाजपा को अनुचित चुनावी लाभ पहुंचाना है।

Share:

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने स्वीकारा, लेबनान में हिज्बुल्लाह पर पेजर अटैक का प्लान

Mon Nov 11 , 2024
नई दिल्ली. लेबनान (Lebanon) में हुए पेजर अटैक (pager attack) को लेकर पहली बार इजरायल के प्रधानमंत्री (Israeli Prime Minister) बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) का बयान सामने आया है. उन्होंने रविवार को पुष्टि की कि उन्होंने ही सितंबर में लेबनान स्थित आतंकवादी समूह हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के ठिकानों पर पेजर हमले को मंजूरी दी थी, जिसमें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved