रांची (Ranchi)। चंपई सोरेन (Champai Soren) आज झारखंड (Jharkhand) के सीएम पद की शपथ (CM’s oath of office) लेंगे. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनके साथ और कितने लोग शपथ लेंगे. पहले ही उन्हें विधायक दल का नेता चुना जा चुका है. हालांकि, सीएम बनने के बाद उन्हें 10 दिनों के अंदर अपनी सरकार का बहुमत विधानसभा में साबित करना होगा. चंपई ने गुरुवार रात राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन (Governor CP Radhakrishnan) से मुलाकात की. इसके बाद एक तस्वीर भी सामने आई, जिसमें कि वो राज्यपाल के साथ दिखे।
कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम (Congress MLA Alamgir Alam) ने कहा कि अभी हम सब नेता ही आपस में तय करेंगे कि कितने बजे शपथ ग्रहण होना है. बता दें कि झारखंड में गुरुवार को पूरे दिन सियासी ड्रामा चला. राज्यपाल ने शाम 5:30 बजे 5 विधायकों को मिलने बुलाया. इनमें चंपई सोरेन भी थे. तब उम्मीद जताई जा रही थी कि राज्यपाल उन्हें शपथ ग्रहण का न्योता देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
दो घंटे तक प्लेन में बैठे रहे विधायक
इसके बाद सभी JMM और गठबंधन के विधायकों को हैदराबाद भेजने की तैयारी की गई. जिन दो चार्टर्ड प्लेन से JMM-महागठबंधन के विधायक रांची से हैदराबाद उड़ान भरने वाले थे, वो उड़ान ही रद्द करनी पड़ी. विधायक करीब दो घंटे तक प्लेन में ही बैठे रहे. लेकिन मौसम की खराबी की वजह से प्लेन हैदराबाद के लिए उड़ान नहीं भर सका. कोहरे की वजह से रांची एयरपोर्ट पर इतनी दूरी तक नहीं देखा जा सकता था कि प्लेन उड़ान भर सके।
चंपई सोरेन के शपथ ग्रहण के साथ आज झारखंड की राजनीति पर तीन और बड़े मुद्दे हावी रहने वाले हैं. दरअसल, आज ही तय होगा कि ED को हेमंत सोरेन की कितने दिन की रिमांड मिलेगी. इस बीच आज हेमंत सोरेन की याचिका पर भी SC में सुनवाई होनी है. इसके साथ ही इस बात को लेकर भी सस्पेंस बरकरार है कि विधायक हैदराबाद जाएंगे या नहीं?
राज्य में क्या है वर्तमान स्थिति?
झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं, यानी बहुमत का आंकड़ा 41 बैठता है. झारखंड में JMM, कांगेस, RJD और CPI (ML) की गठबंधन की सरकार है, इनके कुल विधायकों की संख्या 48 है, जो बहुमत से 7 अधिक हैं. इनमें JMM के 29 कांगेस के 17 RJD के 1 और CPI (ML) के 1 विधायक हैं।
पहले ही तय हो गया था चंपई का नाम
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा बुधवार की रात मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन JMM विधायक दल के नए नेता बन गए. इसके बाद वो शुक्रवार को सीएम पद की शपथ लेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved