img-fluid

3 दिन पत्नी, 3 दिन Girlfriend के साथ रहने का Police ने करवाया समझौता, अब पति फरार

February 17, 2021

रांची। झारंखड का यह मामला इतना अनोखा है कि कईयों को गोविंदा की ‘साजन चले ससुराल’ और अनिल कपूर की ‘घरवाली बाहरवाली’ फिल्म भी याद आ गई! दरअसल, रांची (Ranchi) के कोकर तिरिल रोड निवासी राजेश महतो ने शादीशुदा (Married man) होते हुए भी एक लड़की को कुंआरा बताकर उससे शादी रचा ली। जब पत्नी को इसकी खबर हुई तो मामला पुलिस तक पहुंचा, जिसके बाद दोनों पत्नियों (wives) में एक समझौता हुआ था, जिसके तहत शख्स हफ्ते में 3 दिन पत्नी (wife) और 3 दिन प्रेमिका (girlfriend) के साथ रहेगा। बाकी बचा एक दिन, जिसे वो अपनी मर्जी से जीएगा।


पुलिस ने करवाया था समझौता
रिपोर्ट के मुताबिक, पहले से शादीशुदा राजेश ने एक लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर उससे दूसरी शादी की थी। यह मामला बीते वर्ष 15 जनवरी को सदर थाना पहुंचा था। उस वक्त पुलिस (police) ने समझौता कराते हुए शख्स को तीन-तीन दिन पत्नी और प्रेमिका के साथ रहने का फैसला किया था। लेकिन यह डील (deal) कुछ ही दिन में टूट गई।

जब पुलिस पहुंची गिरफ्तार करने
समझौता टूटने के बाद गर्लफ्रेंड ने शख्स के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण (sexual harassment) करने का मामला दर्ज करा दिया। अब इस मामले में कोर्ट की ओर से राजेश के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट (arrest warrant) जारी किया गया है। एक तरफ पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। बताया गया कि जब पुलिस शख्स को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसकी पहली पत्नी ने उसे भगा दिया!

क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘राजेश अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ फरार हो गया था। इसकी शिकायत पत्नी ने पुलिस में की थी, वहीं लड़की के परिवारवालों ने भी राजेश पर उनकी बेटी को अगवा करने का केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस राजेश और प्रेमिका को पकड़कर थाने लाई। थाने में पत्नी और प्रेमिका के बीच झगड़ा शुरू हुआ तो पुलिस ने राजेश का बंटवारा कर झगड़ा शांत कराया था। बता दें, यह समझौता लिखित (written) तौर पर हुआ था, जिसकी कॉपी भी दोनों के पास मौजूद है।

Share:

शाहनवाज हुसैन ने देश में मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर दिया बड़ा बयान

Wed Feb 17 , 2021
उदयपुर। बिहार सरकार में उद्योग मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने देश में मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश का मुसलमान पूरी तरह से सुरक्षित है और यदि कोई असुरक्षित महसूस करता है तो वह उनके संज्ञान में लाएं। उस मुसलमान की सुरक्षा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved