नई दिल्ली (New Delhi) । पलामू (Palamu) के पांकी में हुई दो गुटों के झड़प के बाद माहौल गरमाया हुआ है. घटना वाले पांकी प्रखंड में धारा 144 (section 144) लागू कर हालात पर काबू पाया गया है. स्थिति सामान्य होने पर घटना के नुकसान की तस्वीरें सामने आने लगी है. पांकी के मस्जिद से सटे चौक पर तोरणद्वार लगाने के दौरान हुए विवाद (Controversy) से भड़के माहौल में दो घरों को आग के हवाले किया गया, वहीं आधा दर्जन दुकानों में तोड़फोड़ की गई है.
अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील
इस बीच IG राजकुमार लकड़ा का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, उपद्रवियों ने पत्थरबाजी, आगजनी की घटना की और 2-3 घर आशिंक रूप से जलाया है. 2 पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया है. पुलिस के 4 जवानों को चोट आई है. इलाके में धारा 144 लागू की गई है और इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है. लोगों से अपील है कि वे अफवाह पर ध्यान ना दें.
कई पुलिसकर्मी घायल
इस दौरान दर्जन भर वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों के अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टुटी समेत एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जिनका इलाज पलामू मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. वहीं उपद्रव के उपरांत दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पुछताछ कर रही है. वहीं मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. डीसी ए दोड्डे ने लोगों से अपील की है की वो शांति बनाए रखें.
मौके पर 500 पुलिस बल की तैनाती
मौके पर पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी आंजनेयुलू दोड्डे, एसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत कई थानों के अधिकारी और 500 पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं प्रशासन सोशल मीडिया पर निगरानी रखी हुई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved