पलामू (Palamu) । झारखंड (झारखंड ) के पलामू जिले (Palamu district) से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला (Woman) को सांप (Snake) द्वारा काटे जाने के बाद उसका पति महिला के साथ-साथ उस सांप को भी पकड़कर अपने साथ अस्पताल ले गया। यह घटना शहर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (MMCH) में गुरुवार की शाम को हुई। अपने साथ सांप को ले जाने के बारे में पूछे जाने पर उस शख्स ने अस्पताल स्टाफ को बताया कि उसका मकसद था कि शायद सांप को देखने के बाद डॉक्टरों को पत्नी का इलाज करने में आसानी होगी।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि ‘डाल्टनगंज के MMCH के आपातकालीन कक्ष में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक व्यक्ति एक हाथ में पानी की बोतल में जिंदा सांप लेकर पहुंच गया। इस दौरान वह दूसरे हाथ से अपनी पत्नी को सहारा दे रहा था, जिसे बोतल में बंद उसी सांप ने डसा था। स्थिति को देख अस्पताल में मौजूद जूनियर डॉक्टर घबरा गए और उन्होंने तुरंत सीनियर को बुलाया और फिर इलाज शुरू हुआ।’
महिला का इलाज अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर और मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. आरके रंजन ने किया। साथ ही उन्होंने इस घटना की पुष्टि भी की। उन्होंने बताया कि ‘कमलेश यादव (45 साल) अपनी पत्नी बिमला देवी (40 साल) के साथ अस्पताल में आया था। ये दोनों सिधा उंटारी गांव से आए थे। सांप ने महिला के दाएं हाथ की उंगली में काटा था, जब वह अपने मूंग की दाल के खेत में काम कर रही थी।’
आगे डॉक्टर ने कहा, ‘वह आदमी सीधा-सादा था और सांप को लाने का उसका मकसद यही था कि इससे उसकी पत्नी का इलाज करने में हमें आसानी होगी, हालांकि इसकी कोई जरूरत नहीं थी। वह सांप के काटने के दो घंटे के अंदर ही पत्नी को लेकर आ गया था। वह इतना समझदार था कि अपनी पत्नी को किसी नीम हकीम के पास नहीं ले गया।’
डॉक्टर रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘हालांकि उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इलाज के लिए सांप की प्रजाति की जानकारी होना जरूरी नहीं है। मरीज को जहरीले सांप ने काटा है या बिना जहरीले सांप ने, डॉक्टर इस बात का पता मरीज में उभरने वाले लक्षणों को देखने के बाद तय करते हैं, न कि सांप की त्वचा, रंग और उसकी पूंछ देखकर।’
मरीज के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि महिला की स्थिति खतरे से बाहर है और उसे दो दिन तक निगरानी में रखने के बाद छोड़ दिया जाएगा। डॉक्टर के मुताबिक महिला को जिस सांप ने काटा था, वह जहरीला है। वहीं उसके पति कमलेश यादव के बारे पूछे जाने पर डॉ. रंजन ने कहा, ‘वह एक मजदूर है और उसने अभी भी सांप को अस्पताल में रखा है। उसका मानना है कि अगर सांप मर गया तो उसकी पत्नी मर जाएगी।’
साथ ही डॉक्टर ने यह भी बताया कि उन्होंने सांप के बारे में वन विभाग को सूचना दे दी है, और वन अधिकारियों ने उचित मदद का आश्वासन दिया है।
आगे उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर होने के नाते हम अस्पताल में जिंदा सांप लाने जैसी किसी भी चीज से मना करते हैं। यह खतरनाक है। कोई भी यह नहीं कह सकता कि अगर लाया गया सांप बाहर निकल जाएगा तो क्या होगा।’ इसके साथ ही उन्होंने बोतल में बंद उस सांप और इलाज कराने वाली मरीज की तस्वीरें भी हमारे साथ शेयर कीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved