• img-fluid

    झारखंड में छठे चरण में चुनावी मैदान में 91 उम्मीदवार, 24 करोड़पति, 28 पर आपराधिक मामले दर्ज

  • May 23, 2024

    जमशेदपुर (jamshedpur) । झारखंड (Jharkhand) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के छठे चरण में धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और रांची में चुनाव (Election) होना है। इन चारों सीटों पर 25 मई को मतदान (voting) है। कुल 91 उम्मीदवार (Candidate) मैदान में हैं। इनमें 24 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनमें सात निर्दलीय भी हैं। वहीं, 28 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। सबसे अधिक जमशेदपुर से चुनाव लड़ रहे नौ उम्मीदवार करोड़पति हैं। इस सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार सौरभ विष्णु के पास सबसे अधिक 19 करोड़ 91 लाख 09 हजार 50 रुपये की संपत्ति है।

    जमशेदपुर सीट से करोड़पति प्रत्याशी नर्दलीय प्रत्याशी बबलू प्रसाद दांगी के पास 2 करोड़ 26 लाख 96 हजार की संपत्ति है। भाजपा प्रत्याशी विद्युतवरण महतो के पास 3 करोड़ 83 लाख 45 हजार 63 रुपये की संपत्ति है। डोमन चंद्र भागीदारी पार्टी के प्रत्याशी हैं, जिनके पास 2 करोड़ 25 लाख 6 हजार 3 सौ रुपये, निर्दलीय इंद्रदेव प्रसाद के पास 1 करोड़ 50 लाख 14 हजार 677 रुपये, निर्दलीय जीतेंद्र सिंह के पास 2 करोड़ 15 लाख 34 हजार 859 रुपये, लोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी मनोज गुप्ता के पास 1 करोड़ 16 लाख 4 हजार रुपये, निर्दलीय साधु चरण के पास 1 करोड़ 94 लाख 3 हजार 880 रुपये, भारत आदिवासी पार्टी के सुकुमार सोरेन के पास 1 करोड़ 1 लाख 34 हजार रुपये की संपत्ति है।


    कई पर दर्ज हैं मुकदमे
    जमशेदपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे भारतीय आजाद सेना के अरुण कुमार, भाजपा के विद्युतवरण महतो, निर्दलीय प्रत्याशी जूझा सोरेन और बसपा के प्रणव महतो के खिलाफ एक-एक मुकदमा दर्ज है। वहीं, लोकहित अधिकारी पार्टी के मनोज गुप्ता के खिलाफ 3 और झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के खिलाफ 2 मुदकमे दर्ज हैं।

    राज्य की चार संसदीय सीटों पर 25 करोड़पति
    लोकसभा चुनाव के छठे चरण में प्रदेश के चार संसदीय सीटों पर होने जा रहे चुनाव में कुल 93 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और द नेशनल इलेक्शन वॉच ने कुल 91 उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विश्लेषण कर बुधवार को रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक 48 (53) उम्मीदवार पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    कांग्रेस पार्टी के दोनों उम्मीदवारों पर किसी तरह का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। भाजपा के तीनों ही उम्मीदवार पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुल 91 उम्मीदवारों में से 25 (27) करोड़पति हैं। सभी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब 1.28 करोड़ रुपए है। चारों सीटों पर मुकाबला एनडीए व इंडिया गठबंधन प्रत्याशियों के बीच है।

    Share:

    शादी से पहले आमिर खान और किरण राव रहे थे लिव-इन में, बताया तलाक क्‍यों हुआ?

    Thu May 23 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। किरण राव,(Kiran Rao) आमिर खान(Aamir Khan) की दूसरी पत्नी (second wife)थीं और कुछ समय पहले ही दोनों का तलाक हो गया है। तलाक (Divorce)के बाद भी लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत नजर आते हैं। फैमिली फंक्शन (family function)हो या इवेंट या फिर कोई काम दोनों हमेशा साथ में दिखते हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved