img-fluid

झारखंड में हुई बुलडोजर कार्रवाई, प्रशासन ने ढहा दिया करोड़ों का निर्माणाधीन अपार्टमेंट, जाने मामला

January 10, 2025

रांची । गुरुवार को झारखंड (Jharkhand) में जमकर बुलडोजर (Bulldozer) गरजा। जमशेदपुर (Jamshedpur) में मरीन ड्राइव स्थित करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन प्रिया बाला हैरिटेज अपार्टमेंट (Priya Bala Heritage Apartment) को ढहाने का काम गुरुवार को शुरू हुआ। चार जेसीबी की मदद से इसे तोड़ा जा रहा है। पहले दिन इसके आगे के हिस्से को ढहा दिया गया। कल पूरे हिस्से को ध्वस्त किये जाने की संभावना है। इसके बेसमेंट और प्रथम तल की ढलाई हो चुकी है, जबकि दूसरे तल की सेंटरिंग की गई थी।

कदमा के उलियान में श्रीनाथ रेसीडेंसी कॉलोनी के पीछे यह अपार्टमेंट अनाबाद झारखंड सरकार की जमीन पर बन रहा था। इसका खाता नंबर 1217, प्लॉट नंबर 55/2797 और रकवा 25 डिसमिल है। इसे तोड़ने के मौके पर जमशेदपुर के अंचलाधिकारी मनोज कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुदिप्त राज, सीआई, अमीन, हलका कर्मचारी और क्यूआरटी के जवान मौजूद थे।


इस दौरान अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बिल्डर कुणाल सिंह के द्वारा अगस्त 2024 से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण करवाया जा रहा था। इसकी सूचना पाकर उन्होंने निर्माण कार्य बंद करवा दिया था। साथ ही कुणाल सिंह के विरुद्ध जेपीएलई केस संख्या 06-24/25 भी दायर किया था। केस होने के बाद कुणाल सिंह मामले को लेकर हाईकोर्ट चला गया। हाई कोर्ट ने उनके आदेश पर स्टे लगा दिया था।

हालांकि बाद में सरकारी पक्ष सुनने के बाद हाई कोर्ट ने स्टे हटाते हुए बिल्डर को अंचल कार्यालय जाने को कहा। अंचल कार्यालय में हाजिर होने पर कुणाल सिंह को उक्त जमीन के कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया। मगर वह कागजात नहीं दिखा पाया। इसके बाद 28 दिसंबर, 2024 को सीओ के नाते उन्होंने सरकारी जमीन से अवैध निर्माण खुद हटाने का आदेश दिया और उसके लिए समय भी दिया। इसके बावजूद कुणाल सिंह ने निर्माण नहीं हटाया। इसलिए अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

1.20 करोड़ में एक फ्लैट बेचने की चर्चा
अपार्टमेंट तोड़ने की सूचना पर वहां पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि इसमें उसने भी बुकिंग कराई है। एक फ्लैट एक करोड़ 20 लाख का बिका है। 20-20 लाख रुपए वे लोग दे चुके हैं। अब तो पैसे वापस लेने के लिए उन्हें पता नहीं क्या-क्या करना पड़ेगा।

Share:

केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर डर, इंग्लैंड सीरीज में मिल सकता है ऋषभ पंत को मौका

Fri Jan 10 , 2025
नई दिल्‍ली । चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 2025)के लिए टीम इंडिया (Team India)का ऐलान एक-दो दिन में हो सकता है, इसी के साथ बीसीसीआई इंग्लैंड(BCCI England) के खिलाफ घरेलू लिमिटेड ओवर सीरीज(Domestic Limited Overs Series) के लिए भी स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है। 22 जनवरी से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved