img-fluid

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी झारखंड हाईकोर्ट ने

April 25, 2024


रांची । झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ (Against Congress Leader Rahul Gandhi) एमपी-एमएलए कोर्ट में (In MP-MLA Court) चल रही कार्यवाही पर (Proceedings going on) रोक लगा दी (Staied) । इससे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चाईबासा के एमपी-एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ चल रहे मानहानि केस में बड़ी राहत मिली है।


कोर्ट ने केस के शिकायतकर्ता को नोटिस जारी करते हुए दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। चाईबासा जिला स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 27 फरवरी को गैरजमानती वारंट जारी किया था। इस पर रोक लगाने के लिए राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।

चाईबासा निवासी प्रताप कटियार नामक शख्स ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्होंने वर्ष 2018 में कांग्रेस के अधिवेशन में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस में कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता है। कांग्रेसजन किसी हत्यारे को राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वीकार नहीं कर सकते हैं, यह भाजपा में ही पॉसिबल है।

इस शिकायत वाद पर चाईबासा कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ अप्रैल 2022 में जमानती वारंट जारी किया था। इस पर राहुल गांधी की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इसके बाद कोर्ट ने फरवरी, 2024 में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। राहुल गांधी के अधिवक्ता ने इस पर कोर्ट में आवेदन देकर सशरीर उपस्थित होने की छूट मांगी थी, लेकिन उनका आवेदन खारिज कर दिया गया था। इसके बाद वह हाईकोर्ट पहुंचे।

Share:

BJP ज्वाइन करने वाले पूर्व विधायक के आरोप के बाद जीतू पटवारी ने बदली रणनीति, नेताओं को लगाया गले

Thu Apr 25 , 2024
उज्जैन: कांग्रेस (Congress) का दामन छोड़कर बीजेपी (BJP) ज्वाइन करने वाले पूर्व विधायकों के आरोपों के बाद पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने रणनीति बदल ली है. उज्जैन (Ujjain) में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व विधायकों को भी गले लगाया और अपने पास बिठाकर उनसे काफी देर तक रायशुमारी की. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved