रांची। झारखंड (Jharkhand) में गुरुवार को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) मुख्यमंत्री पद (Chief Minister post) की शपथ लेंगे। समारोह को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है क्योंकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) (Jharkhand Mukti Morcha (JMM) ने दावा किया कि सोरेन अकेले शपथ लेंगे। जबकि दूसरी ओर कांग्रेस की राज्य इकाई के सूत्रों ने दावा किया कि ऐसी ‘संभावना’ है कि उसके एक विधायक के साथ-साथ राजद का एक विधायक भी शपथ ग्रहण समारोह में झामुमो नेता के साथ शामिल हो सकता है। कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि समारोह में अभी कुछ समय बाकी है।
जेएमएम के एक सूत्र ने कहा, ‘केवल हेमंत बाबू ही शपथ लेंगे, क्योंकि सहयोगी कांग्रेस और सीपीआई (एमएल) एल ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि विधानसभा में उनके विधायक दल के नेता कौन होंगे।’ वहीं झारखंड कांग्रेस के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, ‘हम चीजों को सुलझाने की प्रक्रिया में हैं। फिलहाल, कोई यह मान सकता है कि सोरेन जी ही शपथ लेने वाले एकमात्र व्यक्ति होंगे। लेकिन अन्य संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।’
झारखंड प्रभारी एआईसीसी के महासचिव गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmed Mir) ने स्पष्ट रूप से कहा कि गुरुवार को शपथ ग्रहण में केवल हेमंत सोरेन ही शामिल होंगे। उन्होंने बुधवार शाम सरकार गठन पर चर्चा के लिए रांची पहुंचने के बाद कहा, ‘यह तय हो चुका है कि मंत्रिमंडल का विस्तार वोट ऑन अकाउंट (सदन में) के बाद होगा। यह पहली बार नहीं है कि राज्य में मंत्रिमंडल का गठन प्रक्रियागत फ्लोर टेस्ट के बाद किया जाएगा। हमारी कोशिश है कि इस संबंध में हर काम कम से कम समय में पूरा किया जाए।’
एक रिपोर्ट के अनुसार, जेएमएम सूत्रों ने बताया कि 12 सदस्यीय झारखंड मंत्रिमंडल मोटे तौर पर ‘हर चार विधायकों पर एक मंत्री पद’ के फॉर्मूले से भरी जाएगी। इसमें राज्य के पांच प्रशासनिक क्षेत्रों- दक्षिण छोटानागपुर, उत्तर छोटानागपुर, कोल्हान, पलामू और संथाल परगना- से दो-दो विधायक शामिल होंगे। इंडिया ब्लॉक ने झारखंड में लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। जिसमें जेएमएम ने 81 सीटों में से 34, कांग्रेस, राजद और सीपीआई (एमएल) एल ने क्रमशः 16, चार और दो सीटें जीती हैं।
सूत्रों ने बताया कि जेएमएम के छह, जबकि सहयोगी कांग्रेस और आरजेडी के चार और एक मंत्री बनने की संभावना है। सूत्र ने बताया, ‘बाकी बची हुई सीटों के लिए इंडिया ब्लॉक किसी महिला विधायक को कैबिनेट में शामिल करने या सीपीआई (एमएल) एल को मंत्री बनाने पर विचार कर सकता है।’ दूसरी तरफ, जेएमएम के एक अन्य सूत्र ने बताया कि पार्टी अपने सहयोगियों के नामों को अंतिम रूप देने के बाद भौगोलिक और जनसांख्यिकीय संतुलन सुनिश्चित करने के लिए छह नामों पर फैसला करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved