• img-fluid

    झारखंड : शपथ ग्रहण से पहले दिल्‍ली जाएंगे हेमंत सोरेन, सोनिया-राहुल और PM मोदी को देंगे न्‍योता

  • November 26, 2024

    रांची । झारखंड (Jharkhand) में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह (oath taking ceremony) 28 नवंबर को होगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) एक बार फिर मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनने के लिए तैयार हैं. इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों- जेएमएम, कांग्रेस, राजद और सीपीआईएमएल के विधायकों ने उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना है. इस बीच खबर है कि शपथ ग्रहण और कैबिनेट गठन से पहले हेमंत सोरेन दिल्ली जाएंगे. वह अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित करेंगे.

    प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें समारोह में आमंत्रित करने के लिए हेमंत सोरेन के कार्यालय ने पीएमओ से समय मांगा है. यदि पीएमओ ने समय दिया तो सोरेन दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करेंगे. हेमंत सोरेन दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे. वह खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण देंगे.


    हेमंत-कल्पना ने ममता से फोन पर की बात
    इस बीच हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना ने सोमवार को टीएमसी सुप्रियो और पश्चिम बंगाल की अध्यक्ष ममता बनर्जी को फोन किया और इस बात पर जोर दिया कि वह इंडिया ब्लॉक के एक महत्वपूर्ण चेहरे के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हों. सूत्रों की मानें तो ममता बनर्जी ने झारखंड की नई सरकार के शपथ ग्रहण में आने का न्योता स्वीकार कर लिया है. इंडिया ब्लॉक ने बंगाल की सीएम के लिए ही शपथ ग्रहण समारोह का समय 28 नवंबर को दूसरे हाफ में रखा है.

    हेमंत 28 नवंबर को शाम 3 बजे लेंगे शपथ
    क्योंकि ममता बनर्जी ने पहले राज्य विधानसभा और अन्य बैठकों में अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए समारोह में शामिल होने में अपनी असमर्थता जताई थी. शपथ ग्रहण अब 28 नवंबर को दोपहर 3 बजे होगा, जिसमें ममता शामिल होंगी. बता दें कि झारखंड चुनाव में झामुमो के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक ने 56 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है. बीजेपी नीत एनडीए 24 सीटों पर सिमट गई. झारखंड राज्य के गठन के बाद यह पहली बार होगा जब कोई सरकार अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए रिपीट होगी.

    Share:

    मां-सास को चार धाम की यात्रा कराने पहुंची कॉमेडियन भारती

    Tue Nov 26 , 2024
    मुंबई। भारती सिंह (Bharti Singh) अपने व्लॉग्स से फैंस का मनोरंजन (Entertainment) कर रही हैं। कॉमेडियन (Comedian) एक बार फिर से अपने नए व्लॉग में अपनी जिंदगी के नए दिन की झलक दिखाती हैं और लोगों को बताती हैं कि वो क्या करने वाली हैं। वह भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद लेने के लिए अपनी मां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved