img-fluid

हेमंत सोरेन के जेल से रिहा होने पर बोले CM चंपई, ‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं’

June 29, 2024

रांची (Ranchi) । झारखंड (Jharkhand) के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) शुक्रवार को पांच महीने बाद जेल से रिहा (Released from Jail) हो गए. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Chief Minister Champai Soren) ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा था कि हेमंत सोरेन को न्याय मिलेगा. उन्होंने हेमंत सोरेन के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं’.

‘हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा था’
चंपई सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम लोग शुरू से बोलते आए हैं, जिस जमीन घोटाले का आरोप लगाया जा रहा था उस जमीन के खाता और बही में हेमंत बाबू का कहीं नाम नहीं था. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा था कि हेमंत बाबू के साथ न्याय होगा.’

उनसे पूछा गया कि क्या हेमंत सोरेन के बाहर आने के बाद विधानसभा चुनाव में आपको मजबूती मिलेगी? जवाब में उन्होंने कहा, ‘पहले भी हमें उन्हीं के नाम पर जनादेश मिला था. 2019 में भी उन्हीं के नाम पर लड़े थे. इस आम चुनाव में भी हम उन्हीं के नाम पर लड़े. वह हमारी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. जब वह भीतर थे तब भी मजबूत थे, बाहर आ गए तो और मजबूत हो होंगे.’


चंपई सोरेन से पूछा गया कि अगर वक्त से पहले चुनाव होते हैं तो क्या आप लोग तैयार हैं? उन्होंने कहा, ‘हम पूरी तरह से तैयार हैं और मजबूत हैं. हमारा गठबंधन बड़ा मजबूत है.’

पांच महीने बाद जेल से निकले हेमंत सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मामले में शुक्रवार को बड़ी राहत मिल गई. राज्य के हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को उनकी रिहाई भी हो गई. वह शाम 4 बजे जेल से बाहर आए. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पांच महीने बाद जेल से रिहाई हुई है.

हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया था. बता दें कि 13 जून को सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) और बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी होने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया गया था. जेल से बाहर आने के बाद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सभी शुभचिंतकों का आभार जताया.

Share:

लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी की राजनीतिक-व्यक्तिगत और नैतिक हार हुई: सोनिया गांधी

Sat Jun 29 , 2024
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) की दिग्गज नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने एक आर्टिकल के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर करारा हमला बोला है. उन्होंने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कम आई सीटों को लेकर पीएम मोदी की हार बताया है. उनका मानना है कि बीजेपी की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved