बड़ी खबर राजनीति

झारखंड : हेमंत सोरेन के घर कल होगी विधायकों की बैठक, इंडी गठबंधन चुनाव रणनीति पर देगी धार

रांची (Ranchi) । झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के आवास पर बुधवार को सत्तापक्ष के विधायकों की बैठक (MLA Meeting) होगी। इसमें सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। इसपर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। माना जा रहा है कि बैठक में इंडिया गठबंधन (India Alliance) विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति को धार देगा। यह भी चर्चा है कि हेमंत को नेतृत्व सौंपने पर भी विधायक अपनी राय दे सकते हैं।

हेमंत के आवास पर विधायकों की बैठक
झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही पार्टी की केंद्रीय समिति की भी बैठक होगी। इन बैठकों में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बैठक के दौरान सभी विधायक मौजूद रहेंगे। बता दें कि हेमंत सोरेन ने भी कहा है कि कार्यकर्ता चुनाव तैयारी में जुट जाएं। विधायकों को कहा गया है कि पांच माह बाद हेमंत सोरेन जेल से बाहर आए हैं और वह गठबंधन के विधायकों से मिलकर राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार-विमर्श करना चाहते हैं।


हेमंत निर्णय लेने के लिए किए गए अधिकृत
ईडी की कार्रवाई को देखते हुए हेमंत सोरेन ने हिरासत में लिए जाने से पहले विधायकों की बैठक बुलाई थी। बैठक में हेमंत को कोई भी निर्णय लेने के लिए अधिकृत किए गए थे, तब चंपाई सोरेन को नया नेता चुना गया। अब गठबंधन के विधायकों की बैठक बुलाए जाने के बाद नेतृत्व को लेकर उनकी राय सामने आने के आसार हैं। उल्लेखनीय है कि हेमंत ने 31 जनवरी को हिरासत में लेने की जानकारी मिलने से पहले सीएम पद से इस्तीफा दिया था और चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया था।

यह भी जानिए: जमीन घोटाले में छवि समेत नौ की हिरासत अवधि बढ़ी
बरियातू मौजा के सेना की कब्जेवाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री में संलिप्त निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन समेत नौ आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि पीएमएलए कोर्ट से एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है। इससे पूर्व ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में जेल में बंद आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। अदालत ने अगली पेशी 8 जुलाई निर्धारित की है। छवि रंजन चार मई 2023 से जेल में हैं। बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप, प्रदीप बागची, अफसर अली, इम्तियाज अहमद, सद्दाम हुसैन, तल्हा खान, फैयाज अहमद एवं अमित अग्रवाल भी हिरासत में हैं।

Share:

Next Post

फ्रांस : चुनावी इतिहास बदला, 28 साल का युवा बन सकता है प्रधानमंत्री, मैक्रों की पार्टी हारी

Tue Jul 2 , 2024
नई दिल्‍ली. बीते 5 साल में दुनिया में जहां भी चुनाव (Election) हुए, भारत (India) को छोड़कर हर जगह उलटपुलट देखने को मिला. लेकिन फ्रांस (France) में तो पूरा चुनावी इत‍िहास (Election history) ही बदलता नजर आ रहा है. वहां के संसदीय चुनावों में पहले तो रिकॉर्ड मतदान हुआ, और अब 28 साल का एक […]