img-fluid

झारखंड : पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 6 विधायकों के साथ दिल्ली रवाना, भाजपा नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात

August 18, 2024

रांची. झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) चंपई सोरेने (Champai Soren) को लेकर चल रही सियासी अटकलों के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्व सीएम सोरेन दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, चंपई सोरेन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं और उनके साथ 6 विधायक (6 MLAs) भी दिल्ली आ रहे हैं.


इन सभी विधायकों से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेतृत्व का संपर्क नहीं हो पा रहा है. कहा जा रहा है कि ये सभी विधायक भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, JMM के जिन विधायकों से नेतृत्व का संपर्क नहीं हो पा रहा है, उनमें दशरथ गगराई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, लोबिन हेमब्रोम, समीर मोहंती शामिल हैं.

कोलकाता में रूके थे चंपई

सूत्रों के मुताबिक, चंपई सोरेन कल रात कोलकाता के एक होटल में ठहरे हुए थे जहां उन्होंने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से भी मुलाकात की. आज सुबह की फ्लाइट से वह दिल्ली के लिए रवाना हुए. उन्होंने अपने निजी स्टाफ के साथ सुबह की फ्लाइट से उड़ान भरी. ऐसी अटकलें हैं कि दिल्ली दौरे के दौरान वह भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.

वहीं सूत्रों के मुताबिक, उनके कोलकाता से असम भी निकलने की भी संभावना जताई जा रही है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बीजेपी के झारखंड प्रभारी हैं.

क्या बोले थे चंपई सोरेन

शुक्रवार को जब चंपई सोरेन से बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए सिर्फ इतना कहा, “आप लोग ऐसा सवाल कर रहे हैं पर, इस पर क्या बोलें, हम तो आपके सामने हैं.” इतना बोलते ही वह गाड़ी में बैठ गए. बता दें कि, हेमंत सोरेन के जेल से वापस आने के बाद चंपई सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद से ही उनके नाराज होने की चर्चा उठती रही है.

बीजेपी की प्रतिक्रिया

झारखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा, ‘वह (चंपई सोरेन) का एक बड़ा व्यक्तित्व हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की 3.5 करोड़ जनता उनके काम से खुश थी, लेकिन जिस हिसाब से उन्हें सीएम पद से हटाया गया, वो दुर्भाग्यपूर्ण था. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा सेटबैक था कि उन्हें सीएम पोस्ट से हटाया गया. आखिर उनकी क्या गलती थी?’

जुलाई में चंपई सोरेन ने दिया था इस्तीफा

बता दें कि झारखंड में चंपई सोरेन ने बीते महीने जुलाई में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था और हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के सीएम बन गए थे. चंपई सोरेन 2 फरवरी 2024 से 3 जुलाई 2024 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे और राज्य के सातवें सीएम के रूप में रहे. चंपई सोरेन की गिनती झामुमो के सीनियर नेताओं में होती है.

चंपई सोरेन सात बार के विधायक हैं. 2005 से वो लगातार सरायकेला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 1991 में पहली बार सरायकेला सीट से ही विधायक बने थे. हेमंत सोरेन ने 2019 में चंपई सोरेन को कैबिनेट मंत्री भी बनाया था. उन्हें परिवहन, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण का जिम्मा दिया गया था.

क्या है राज्य की दलीय स्थिति

आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को पूरा हो रहा है और उससे पहले वहां भी विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में अभी कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की गठबंधन वाली सरकार है जिसके मुखिया हेमंत सोरेन हैं.

राज्य में कुल 82 विधानसभा सीटें हैं. झारखंड विधानसभा की वेबसाइट के मुताबिक, जेएमएम के पास 26, कांग्रेस के पास 22 विधायक हैं. इसके अलावा भाजपा के 22, आजसू के 3, सीपीआईएम-एल 1, एनसीपी 1, आरजेडी 1 और दो विधायक निर्दलीय हैं. मनोनीत विधायकों की संख्या 1 और रिक्त पदों की संख्या 7 हैं.

Share:

MP: शादीशुदा बहन के प्रेमी को भाइयों ने पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

Sun Aug 18 , 2024
सतना. मध्य प्रदेश (MP) के सतना जिले (Satna) में प्रेम-प्रसंग (love affair) में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां प्रेमिका (lover) के भाइयों (Brothers) ने उसके प्रेमी को पत्थर से कुचलकर (crushing) मार डाला और लाश सड़क के किनारे फेंक दी. प्रेमिका शादीशुदा (married) है और वह मृतक से फोन पर बात कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved