• img-fluid

    Jharkhand Elections: 43 सीटों पर वोटिंग शुरू, प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से की वोटिंग की अपील

  • November 13, 2024

    रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) के पहले चरण में बुधवार को 15 जिलों की 43 सीटों के लिए मतदान (Voting) शुरू हो गया है। सभी मतदान केंद्रों (polling stations) पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम (Strict security arrangements) किए गए हैं। मतदानकर्मी मंगलवार की शाम तक निर्धारित बूथों पर पहुंच गए। 17 सामान्य सीट, 6 अनुसूचित जाति और 20 अनुसूचित जनजाति की सीटों पर कुल 683 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें 609 पुरुष, 73 महिला और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल हैं।

    5,344 मतदान केंद्रों पर होने वाले चुनाव में 1,36,85,508 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 68,65,208 पुरुष, 68,20,000 महिला और 301 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई, लेकिन इससे पहले अधिकारी 5.30 बजे मॉक पोल कर ईवीएम व वीवीपैट की जांच की गई। मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी जो वोटर पहले से कतारबद्ध रहेंगे, उन्हें मताधिकार का मौका मिलेगा।


    बन्ना गुप्ता से कोई चुनौती नहीं: सरयू राय
    जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार और जदयू नेता सरयू राय ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उनके खिलाफ कांग्रेस के बन्ना गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं। वोट डालने के बाद सरयू राय ने कहा, ‘हमलोग उम्मीद कर रहे हैं कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी। सत्ता में परिवर्तन होगा।’ राय ने आगे कहा कि ‘बन्ना गुप्ता कोई चैलेंज नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्री के नाते उन्होंने राज्य और सरकार को बीमार किया है। उनसे कोई चुनौती नहीं है। कोई दूसरा उम्मीदवार होता कांग्रेस का तो बेहतर होता और ज्यादा चुनौती होती। इस चुनाव में मेरी जीत पक्की है।’

    दुनिया को भारत देता है दिशा: राज्यपाल
    झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर वोटर पहुंचने लगे हैं। कहीं-कहीं कतारें लगनी भी शुरू हो गई हैं। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने वोट डालने के बाद कहा, ‘मैं सभी से आग्रह करना चाहूंगा कि मत का प्रयोग जरूर करें। दुनिया में हमारा देश एक दिशा देने का काम करता है कि लोकतंत्र की व्यवस्था में कैसे काम किया जाए।’

    PM मोदी ने की वोट देने की अपील
    पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!’

    कहीं से राजधानी नहीं लगता रांची: महुआ माजी
    रांची से झामुमो की प्रत्याशी महुआ माजी ने कहा, ‘हमारे बुजुर्गों, माता-बहनों और भाइयों से अपील करूंगी कि मुझे वोट करें। मैं चाहता हूं आपके शहर का विकास हो। कहीं से रांची राजधानी नहीं लगता। कस्बा भी इससे साफ-सुंदर होता है। इसलिए मुझे एक मौका दीजिए। मुझे अलग-अलग क्षेत्र में काम करने का अनुभव है। एक बड़े विजन के साथ मैं इस शहर के विकास में योगदान देना चाहती हूं।

    झारखंड चुनाव को देखते हुए राज्यभर के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। उत्पात मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। झारखंड विधानसभा चुनाव की वेबकास्टिंग होगी। हर मतदान केंद्र के अंदर एक व बाहर एक यानी कुल दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसकी जिला और राज्य मुख्यालय से म़ॉनिटरिंग होगी।

    Share:

    US: डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामस्वामी भी होंगे साथ

    Wed Nov 13 , 2024
    वॉशिंगटन। अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Newly elected President Donald Trump) ने अरबपति एलन मस्क (Billionaire Elon Musk) को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। खबर है कि वह डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफीशिएंसी (Department of Government Efficiency) की अगुवाई करेंगे। खास बात है कि इस विभाग में मस्क के साथ ही भारतीय मूल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved