• img-fluid

    Jharkhand: चुनाव से एक दिन पहले ED के छापे, अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में बड़ा एक्शन

  • November 12, 2024

    नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध बांग्लादेशी (illegal Bangladeshi) घुसपैठ (Infiltration) मामले में झारखंड (Jharkhand) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कई जगहों पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. मामला झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा है.



    एजेंसी के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने बांग्लादेशी नागरिकों की कथित अवैध घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के अलावा चुनावी राज्य झारखंड में कई स्थानों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी के झारखंड कार्यालय द्वारा दोनों पड़ोसी राज्यों में कुल 17 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.

    घुसपैट और तस्करी से जुड़ा है मामला
    एजेंसी ने सितंबर में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत झारखंड में कुछ बांग्लादेशी महिलाओं की कथित घुसपैठ और तस्करी के एक मामले की जांच के लिए केस दर्ज किया था, जिससे कथित तौर पर काले धन की सप्लाई हुई.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य बीजेपी नेताओं ने राज्य सरकार पर इस तरह की घुसपैठ में मदद करने का आरोप लगाया है, जिससे हालिया चुनाव अभियान के दौरान संथाल परगना और कोल्हान इलाकों के आदिवासी बहुल इलाकों के डेमोग्रेफिक लैंडस्केप में बदलाव आया है. विधानसभा चुनाव का पहला चरण बुधवार को 43 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्धारित है, जबकि दूसरा चरण 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को होगा.

    Share:

    US : ट्रंप की जीत के बाद US में 'MATGA' मूवमेंट शुरु, महिलाओं ने चलाया अजीब ट्रेंड; क्या है सच्चाई

    Tue Nov 12 , 2024
    वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति पद (US Presidency)के चुनावों (Elections)में डोनाल्ड ट्रंप की जीत (Donald Trump wins)के बाद से ही अजीब चीजें ट्रेंड(Stranger Things Trend) कर रही हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका की कुछ महिलाओं ने डोनाल्ड ट्रंप के MAGA मूवमेंट से मिलता जुलता MATGA मूवमेंट शुरू किया है। इस आंदोलन का फुल फार्म मेक एक्वा टोफना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved