रांची । झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कोरोना वायरस (Corona virus) की वजह से बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 (COVID-19) की स्थिति को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने फोन पर उनसे सिर्फ अपने ‘मन की बात’ की। सोरेन ने कहा, ‘बेहतर होता कि प्रधानमंत्री काम की बात करते और काम की बात सुनते।
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई, जब मोदी ने सोरेन के अलावा आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 (COVID-19) की स्थिति को लेकर बातचीत की।
बैठक के बाद झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वह काम की बात करते और काम की बात सुनते।’
सूत्रों ने बताया कि सोरेन नाखुश हैं, क्योंकि उन्हें अपने राज्य से संबंधित मुद्दे के बारे अवगत कराने की अनुमति नहीं दी गई। प्रधानमंत्री ने केवल कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved