रांची (Ranchi)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) दिल्ली आकर कहां लापता हैं, यह फिलहाल किसी को मालूम नहीं है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम (ED) जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है लेकिन वो कहां हैं यह किसी को अता पता नहीं है. ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए 29-31 जनवरी तक का टाइम दिया था.
सोमवार को ईडी की टीम उनके दिल्ली आवास पर लगातार डटी रही लेकिन सोरेन नहीं मिले. उनसे संपर्क नहीं होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम देर रात उनके दिल्ली आवास से वापस लौट गई.
ED ने जब्त की सोरेन की बीएमडब्ल्यू कार
इस दौरान ईडी की टीम ने कहा कि हेमंत सोरेन कहां हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है. सोमवार को ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर पर छापेमारी भी की. इस दौरान जांच टीम ने कुछ कागजात और उनकी बीएमडब्ल्यू कार को जब्त कर लिया. ईडी के टॉप सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी को मुख्यमंत्री कार्यालय से एक मेल मिला है. इसमें लिखा है कि सीएम 31 जनवरी को जांच में शामिल होंगे.
झारखंड CM सोरेन का कोई अता पता नहीं
इसके बाद से वो कहां हैं, इसका किसी को अता पता नहीं है. जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए खोज रही है. लेकिन अभी तक उनके लोकेशन का पता नहीं चला है. हालांकि, कल यानी बुधवार तक का समय है. ईडी की टीम बुधवार को उनसे पूछताछ कर सकती है. सीएम ऑफिस से जारी मेल में भी यही बात लिखी है.
जमीन घोटाला मामले में सोरेन को ED का 10वां समन
जमीन घोटाला मामले में ईडी की ओर से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 10वां समन भेजा गया था. इससे पहले ईडी ने 20 जनवरी को झारखंड में सोरेन से पूछताछ की थी. इस दौरान सोरेन से 50 सवाल पूछे गए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved