रांची: इस वक्त झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) अपने रांची आवास (residence) से बाहर निकले हैं. दरअसल पिछले 2 दिनों से सीएम हेमंत सोरेन की तलाश हो रही थी लेकिन उनके लोकेशन का कुछ पता नहीं चल रहा था. ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले (land scam cases) में पिछले 2 दिनों से झारखंड के मुख्यमंत्री को दिल्ली स्थित उनके आवास समेत रांची में भी तलाश रही थी लेकिन सीएम हेमंत सोरेन का कुछ पता नहीं चल पा रहा था.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीएम आवास से निकल गए हैं. हालांकि वो रांची कब और कैसे पहुंचे इसको लेकर अभी तक कुछ साफ जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, कहा जा रहा है कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में वह शामिल हो सकते हैं. सूत्र यही बता रहे हैं कि झारखंड सीएम कल रात ही मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं.
रांची के 3 लोकेशन में धारा 144
इस बीच झारखंड में हलचल तेज है और रांची में 3 लोकेशन पर धारा 144 लगाई गई है. मुख्यमंत्री आवास, ईडी ऑफिस और राजभवन के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दिया गया है. यह आदेश 10 बजे रात तक लागू रहेगा. इस दौरान किसी भी प्रकार के धरने, प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है. राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया में इसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.
ED 10 बार भेज चुकी है समन
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम सीएम सोरेन को 10 बार समन कर चुकी है और उनसे पूछताछ करना चाहती है. उनसे पूछताछ भी हो चुकी है, लेकिन ईडी फिर पूछताछ करना चाहती है. वहीं बीते 27 जनवरी के दोपहर बात से ही मुख्यमंत्री सामने नहीं आए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री के द्वारा ईडी को एक मेल भेजा गया था जिसमें 31 जनवरी को पेश होने की बात कही गई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved