• img-fluid

    झारखंड : CM हेमंत सोरेन का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- बांग्लादेश से मिली हुई है, घुसपैठियों से है सांठगांठ

  • October 29, 2024

    रांची । देवघर के मधुपुर और गोड्डा में सोमवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central government) और घुसपैठियों (Intruders) के बची सांठगांठ है। बांग्लादेश (Bangladesh) से बीजेपी (BJP) मिली है। केंद्र में उनकी सरकार है, सीमा पर उनके जवान हैं और घुसपैठ की बात भी वही करते हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जहां एक ओर गरीब मजदूर-किसान है, तो दूसरी ओर व्यापारी, धनवान, कॉरपोरेट पूंजीपति चुनाव लड़ रहे हैं।

    सरकार आएगी तो महिलाओं को एक लाख देंगे: सीएम हेमंत
    सीएम हेमंत ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। यही देखते हुए मंईयां सम्मान योजना लायी गयी। दिसंबर से सम्मान राशि 2500 मिलेगी। अगली सरकार आएगी तो साल में एक लाख रुपए महिलाओं को खाते में सीधे भेजेंगे। किसान को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। पर हमारी सरकार दो लाख तक किसानों का ऋण माफी की। बकाया बिजली बिल माफ की। 200 यूनिट बिजली मुफ्त की। वहीं, सरकार बनाने के एक घंटे बाद से ही पूंजीपति और कारपोरेट घराने के लोग सरकार गिराने में जुट गए। सरकार को कई बार अस्थिर करने का प्रयास किया।


    केंद्र सरकार पर जमकर हमला
    सीएम हेमंत ने आगे कहा कि केंद्र के पास 136 करोड़ रुपए राज्य सरकार का बकाया है। अधिकार मांगा तो जेल में डाल दिया। रेलवे में 10 रुपए का प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए कर दिया गया। वंदे भारत ट्रेन अमीरों के लिए चलायी है। कोरोना काल में बंद गरीबों की ट्रेन अभी तक बंद है। कोरोना में सरकार के दो मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और जगन्नाथ महतो शहीद हो गए। केंद्र की भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब चुनाव में देना है। बीजेपी जातपात की राजनीति कर बांटने का प्रयास करेगी, होशियार रहना होगा।

    जेल से गुरुजी के स्वरूप में निकले हेमंत: कल्पना सोरेन
    हेमंत सोरेन की विकास योजनाओं से डर कर भाजपा वालों ने षड्यंत्र के तहत उन्हें जेल भेज दिया। हेमंत झुके नहीं और जेल से गुरुजी का स्वरूप बन कर निकले। इससे भाजपा वालों का डर अब हताशा में बदल गया है। यह बातें कल्पना सोरेन ने सोमवार को नामांकन सभा में कहीं। कल्पना महेशपुर विधानसभा के सीलमपुर में प्रत्याशी स्टीफन मरांडी व लिट्टीपाड़ा विधानसभा के नवाडीह में प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में सभा को संबोधित कर रही थीं।

    Share:

    From Bhopal Fake video uploaded on YouTube against former CM Uma Bharti, FIR registered

    Tue Oct 29 , 2024
    Bhopal. Bhopal Police Crime Branch has registered a case against former Madhya Pradesh (MP) Chief Minister Uma Bharti for making a reel on YouTube. Actually, the former CM was accused of allegedly taking money from contractors during her tenure as Chief Minister by making a reel against her. Uma Bharti’s personal secretary Umesh Garg lodged […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved