• img-fluid

    झारखंडः सीएम हेमंत सोरेन का BJP पर हमला, बोले- मेरे प्रस्तावक को ही चुरा लिया

  • November 05, 2024

    रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) के गुदड़ी समेत अन्य चुनावी सभाओं के दौरान भाजपा (BJP) और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने गुदड़ी में कहा कि भाजपा के लोग हमें डरा नहीं कर सके तो अब मेरे प्रस्तावक (Mover) को ही चुरा लिया। हम न कमजोर हैं और न ही डरनेवाले। उन्होंने चुनाव आयोग की निष्ठा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कठपुतली बनकर रह गया है, उसका हिसाब जनता को देना होगा।


    हमरी सरकार में बिल नहीं बिजली आती है: सोरेन
    मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में केवल बिल आता था, पर हमारी सरकार में बिजली आती है पर बिल नहीं। उन्होंने कहा कि राज्य के हर व्यक्ति को इतना मजबूत बना देंगे कि किसी से उधार लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। महिलाओं से मंईयां योजना का लाभ लेने की जानकारी लेते हुए गोगो दीदी को जुमला करार दिया। वहीं, समय से पहले चुनाव कराने को लेकर भाजपा के विकास विरोधी चाल को असफल करने का आह्वान किया।

    झारखंड को लूटने का काम करते हैं भाजपाई: सोरेन
    सीएम ने कहा कि भाजपा के लोग झूठ बोलने के साथ जुमलेबाजी करते हैं। लोगों को ठगने का काम करते हैं। झारखंडियों के हित में कुछ काम नहीं करते। उनकी सरकार को षड्यंत्र रचकर गिराने में लगे थे, लेकिन सरकार नहीं गिरा पाए। जब सरकार नहीं गिरा पाए तो समय से पहले झारखंड का चुनाव की घोषणा करा दी।

    पत्नी कल्पना भी केंद्र सरकार पर बिफरीं
    झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने सोमवार को चिनिया और मेराल प्रखंड में चुनावी सभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की जनता को केंद्र सरकार महंगाई का उपहार देती है। वह यहां का पैसा दूसरे राज्यों को भेजती है और झारखंड को उसके अधिकार से वंचित रखती है। कल्पना सोेरेन झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में सभा कर रही थीं।

    कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा झारखंड का पैसा दूसरे राज्यों को भेजती है और झारखंड को उसके अधिकार से वंचित रखती है। हेमंत सरकार ने अपने कार्यकाल में जो विकास कार्य किए हैं, उसकी बदौलत आपके पास आशीर्वाद मांगने आए हैं। झारखंड की जनता जवाब देगी कि समाज को तोड़ने वालों की सरकार बनेगी या जोड़ने वाले की। भाजपा चाहती है कि हिंदू, मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा करते रहें और जनता को दिगभ्रमित करते रहें। लेकिन अब इन्हें यहां की जनता समझ चुकी है।

    Share:

    कानपुर में भी कोलकाता जैसा कांड: नर्सिंग छात्रा के साथ अस्पताल में रेप, विरोध पर जान से मारने की धमकी

    Tue Nov 5 , 2024
    कानपुर । कोलकाता दुष्कर्म कांड (kolkata rape case)जैसा शर्मनाक मामला कानपुर(Kanpur case) में भी सामने आया है। कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल (Private Hospitals)के संचालक ने नाइट शिफ्ट में ट्रेनिंग पर गई नर्सिंग छात्रा (Nursing Student)से दुष्कर्म(rape) किया। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। सोमवार सुबह थाने पहुंची नर्सिंग छात्रा ने संचालक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved