img-fluid

झारखंड के मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम

January 31, 2024

नई दिल्ली: झारखंड (Jharkhand) में सियासी हलचल के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. ईडी की पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया (submitted his resignation to the Governor). राज्यपाल ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है. हेमंत सोरेन के बाद चंपई सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री (Champai Soren the next Chief Minister of Jharkhand) होंगे. चंपई सोरेन को JMM विधायक दल का नेता चुना गया है. चंपई सोरेन झारखंड में ‘टाइगर’ नाम से फेमस हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर जो खबरें चलाई जा रही थीं, वो काल्पनिक थीं.

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि चंपई सोरेन को हमारे विधायक दल का नेता चुना गया है. हमारे सभी विधायक राजभवन गेट पर जमा हैं. हमारी मांग है कि चंपई सोरेन को आज ही शपथ दिलाई जाए. बता दें कि चंपई सोरेन सरायकेला विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं. वह वर्तमान में परिवहन, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हैं.

बता दें कि 62 वर्षीय चंपई सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी सुप्रीमो दिसोम गुरु शिबू सोरेन का बेहद करीबी माना जाता है. लगातार वर्ष 2005 से झारखंड विधानसभा के विधायक निर्वाचित होते आ रहे हैं. चंपई सोरेन ने वर्ष 1991 में पहली बार सरायकेला विधानसभा सीट के उपचुनाव के दौरान बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी. वर्ष 2005 से लगातार वह सरायकेला विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

चंपई सोरेन के शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो वह मैट्रिक पास बताए जाते हैं. उनका जन्म 1 नवंबर 1956 में हुआ था. उनके पिता का नाम सेमल सोरेन, जबकि माता का नाम मादो सोरेन है. वहीं पत्नी का नाम मानको सोरेन है. चंपई सोरेन पूर्व में अर्जुन मुंडा के नेतृत्व वाली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. चंपई सोरेन के कुल सात बच्चे हैं, जिसमें तीन बेटियां और चार बेटे शामिल हैं.

Share:

इंदौर में जिला प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

Wed Jan 31 , 2024
सिरपुर तथा आसपास के क्षेत्र में सरकारी/निजी क्षेत्र की जमीन पर अवैध रूप से किये गये 56 से अधिक कब्जे हटाये गये लगभग 10 करोड़ रूपये मूल्य की शासकीय जमीन कराई गई मुक्त भू-माफियाओं के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई इंदौर। इंदौर में जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में भू-माफियाओ के विरुद्ध बड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved