• img-fluid

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आया धमकी भरा मेल

  • July 17, 2020

    सुधर जाओ नहीं तो जान से मार देंगे, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच
    रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को आज शुक्रवार को धमकी भरा मेल आया है। इस मेल में लिखा गया है कि सुधर जाओ नहीं तो आपको जान से मार देंगे। बताया जा रहा है कि मेल भेजने वाले की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और न ही ये पता चल पाया है कि मेल भेजने के पीछे की मंशा क्या है।
    हालांकि पूरे मामले की जांच झारखंड पुलिस की साइबर सेल ने शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मेल भेजने वाले का IP एड्रेस पता चल गया है और जल्द ही धमकाने वाले को पकड़ भी लिया जाएगा। हालांकि अभी इस मुद्दे पर न तो सरकार की तरफ से कोई बयान आया है और न ही पुलिस ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक धमकी भरे इस मेल के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा को और बढ़ाने की कवायद शुरू हो चुकी है। झारखंड पुलिस ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवानों को निर्देश दिया है कि सुरक्षा घेरे को और मजबूत करें और हर वक्त मुख्यमंत्री की घेरे के अंदर ही रखें।
    झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की सरकार है। पिछले कुछ सालों के रिकार्ड देखें तो ऐसा मामला सामने नहीं आया है। मेल भेजने के पीछे कौन है और क्या सच में ये जान से मारने की धमकी है या फिर कोई पब्लिसिटी स्टंट है ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन इतना जरूर है कि इस मेल के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

     

    Share:

    अलीबाबा की यूसी वेब ने भारत से कारोबार समेटना शुरू किया

    Fri Jul 17 , 2020
    नई दिल्ली। अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड की सब्सिडियरी यूसी वेब ने भारत से अपना कारोबार समेटना शुरू कर दिया है। भारत की ओर से चीन के 59 मोबाइल ऐप बैन किए जाने के बाद अब यूसी वेब ने ये कदम उठाया है, क्योंकि इन ऐप में से एक यूसी वेब भी है। भारत में इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved