• img-fluid

    लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने

  • August 05, 2024


    रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) ने लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं को लेकर (For the frequent Railway Accidents) केंद्र सरकार की आलोचना की (Criticized the Central Government) ।


    उन्होंने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन की दो बोगियों के पटरी से उतरने और दूसरी लाइन पर जाने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “केंद्र सरकार लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं पर ध्यान दे। रेल आम भारतीयों के सफर का साधन है, इसकी सुरक्षा को लेकर गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय भले बड़े दावे करता है, लेकिन उसकी हकीकत आज सबके सामने है।

    इसके पहले सोरेन ने झारखंड के चक्रधरपुर में बीते हफ्ते हुए ट्रेन हादसे को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने झारखंड विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि पटरी पर दौड़ने वाली ट्रेनों का बेपटरी होना चिंता का विषय है। ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं और लोगों के जानमाल का नुकसान हो रहा है।

    सोरेन ने कहा था कि रेलवे को देश के मिडिल क्लास, गरीबों, मजदूरों और आम नागरिकों के लिए लाइफ लाइन के रूप में देखा जाता रहा है। देश के एक से दूसरे कोने तक की आवागमन का यह मजबूत जरिया था, लेकिन यह सिस्टम बेहतर होने के बजाय लगातार टूटता-बिखरता दिख रहा है।

    Share:

    AAP ने दिया MVA को बड़ा झटका, मुंबई की सभी 36 विधानसभा सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी

    Mon Aug 5 , 2024
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में अगले कुछ ही महीनों के भीतर विधानसभा चुनाव (assembly elections) का आयोजन होना है। राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार की महाविकास अघाड़ी और भाजपा, शिवसेना और एनसीपी की महायुति के बीच हो रहा है। दोनों ही गठबंधन अभी से ही चुनावी तैयारियों में लग गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved