img-fluid

झारखंड : CM हिमंता के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर याचिका, BSP उम्मीदवार ने की शिकायत

November 02, 2024

झारखंड । झारखंड (Jharkhand) की हुसैनाबाद विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार कुशवाह शिवपूजन मेहता (Kushwaha Shiv Pujan Mehta) ने शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) के खिलाफ शिकायत दर्ज (Complaint) कराई है। उन्होंने सरमा पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए पलामू जिले की एक अदालत में यह शिकायत दर्ज कराई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए मेहता के वकील संजय कुमार अकेला ने बताया कि इस मामले में पलामू की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट) की अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसकी सुनवाई 16 नवंबर को होगी।


मेहता हुसैनाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 13 नवंबर को मतदान होगा। उन्होंने सरमा के खिलाफ यह शिकायत 23 अक्टूबर को हुसैनाबाद में आयोजित उनकी एक चुनावी रैली को लेकर दर्ज करवाई है। जिस रैली के दौरान सरमा ने कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद अगर भाजपा सत्ता में आती है तो पलामू जिले के एक उप-मंडल हुसैनाबाद को जिला बनाया जाएगा और इसका नाम भगवान राम या कृष्ण के नाम पर रखा जाएगा।

सरमा इस निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह के पक्ष में वोट मांगते हुए रैली को संबोधित कर रहे थे। बसपा उम्मीदवार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि झारखंड में भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी सरमा ने हुसैनाबाद में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की।

Share:

US चुनावः एलन मस्क ने वोटरों को 8.41 करोड़ रुपये देने के वादे से जुड़े मामले में गंवाया मुकदमे का मौका

Sat Nov 2 , 2024
वाशिंगटन। अमेरिका (America) में आगामी पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) होना है। अमेरिका (America) में चुनावी सरगर्मियों के बीच अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Billionaire businessman Elon Musk) चुनिंदा मतदाताओं को 8.41 करोड़ रुपये देने के वादे को लेकर सुर्खियों में है। खबरों के मुताबिक मस्क और उनकी टीम रैंडम तरीके से मतदाताओं का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved