राँची । झारखंड में मांडू विधानसभा क्षेत्र के (Mandu Assembly Constituency in Jharkhand) भाजपा विधायक (BJP MLA) जयप्रकाश भाई पटेल (Jaiprakash Bhai Patel) काँग्रेस में शामिल हो गए (Joined Congress) । नई दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
जयप्रकाश भाई पटेल को भाजपा ने कुछ महीने पहले झारखंड विधानसभा में विधायक दल का सचेतक नियुक्त किया था। उनकी गिनती झारखंड के प्रमुख कुर्मी नेताओं में होती है। इसके पहले वह झारखंड मुक्ति मोर्चा में थे। वह मांडू क्षेत्र से लगातार दो बार विधायक चुने गए हैं। माना जा रहा है कि जयप्रकाश भाई पटेल हजारीबाग लोकसभा सीट से काँग्रेस के प्रत्याशी हो सकते हैं।
उनके पिता दिवंगत टेकलाल महतो भी मांडू क्षेत्र से कई बार विधायक और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके थे। कांग्रेस में शामिल होने के बाद पटेल ने कहा कि वे अपने पिता स्व. टेकलाल महतो के सपनों को पूरा करने के लिए काँग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार झारखंड की सभी 14 सीटों पर ‘इंडिया’ गुट के प्रत्याशी विजयी होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved