img-fluid

प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े एक महिला सहित चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया झारखंड एटीएस ने

April 27, 2025


रांची । झारखंड एटीएस (Jharkhand ATS) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े (Linked to Banned Terrorist Organizations) एक महिला सहित चार संदिग्धों (Four suspects including A Woman) को गिरफ्तार किया (Arrested) । सभी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों हिज्ब-उत-तहरीर, एक्यूआईएस और आईएसआईएस से जुड़े हैं।


झारखंड एटीएस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हिज्ब-उत-तहरीर, एक्यूआईएस (अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट), आईएसआईएस और अन्य प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े कुछ लोग राज्य के युवकों को अपने नेटवर्क में जोड़ रहे हैं, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से गुमराह कर रहे हैं। इसके साथ ही धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देते हुए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का भी संचालन कर रहे हैं।

जांच में यह भी पता चला कि इन प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित लोग धनबाद जिले में अवैध हथियार के व्यापार के साथ ही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं।इस सूचना के बाद धनबाद जिले में संदिग्ध स्थानों की तलाशी और छापेमारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र निवासी गुलफाम हसन (21), भूली थाना क्षेत्र निवासी आयान जावेद (21), इसी क्षेत्र की निवासी शबनम परवीन (20) और बैंक मोड़ थाना क्षेत्र निवासी भूली निवासी मो. शहजाद आलम (20) को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो पिस्टल, 12 कारतूस, मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए गए। कार्रवाई के दौरान टीम को काफी मात्रा में प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दस्तावेज और किताबें भी बरामद हुईं। इसको लेकर एटीएस ने रांची में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में हिज्ब-उत-तहरीर के खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई करते हुए संगठन को प्रतिबंधित घोषित कर दिया था। इसके प्रतिबंधित होने के बाद देश में संगठन के खिलाफ यह पहली कार्रवाई है।

Share:

  • 3 साल जेल, 3 लाख जुर्माना...भारत में रह रहे पाकिस्तानियों के पास 52 घंटे की मोहलत, वरना हो सकती है कड़ी सजा

    Sun Apr 27 , 2025
    नई दिल्ली: भारत सरकार (Government of India) ने साफ कर दिया है कि जो भी पाकिस्तानी नागरिक तय समयसीमा के बाद भारत में रुका मिलेगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा. ऐसे लोगों को तीन साल तक की जेल, तीन लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है. सरकार ने यह कदम 22 अप्रैल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved