रांची (Ranchi) । झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव 2024 (Assembly Elections 2024) दो चरणों में हो सकता है। अक्टूबर तक सारी प्रक्रिया भी पूरी कर ली जा सकती है। झारखंड से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) को प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है। दो या अधिकतम तीन चरणों में ही चुनाव कराए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
दो चरणों में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव
झारखंड के अलावा जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। बता दें कि झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना या नक्सली वारदात नहीं हुई और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। इसे देखते हुए झारखंड में दो या अधिकतम तीन चरणों में चुनाव कराने की तैयारी चल रही है। संभावना जताई जा रही है कि भारत निर्वाचण आयोग इस आधार पर झारखंड के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकता है।
पिछली बार पांच चरणों में हुए थे चुनाव
झारखंड में 2014 और 2019 में पांच-पांच चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे। वहीं, महाराष्ट्र और हरियाणा में 2019 में एक-एक चरण में ही विधानसभा चुनाव कराया गया था। आयोग का मानना है कि मतदाता सूची की पुनरीक्षण का काम भी अगस्त में पूरा हो जा रहा है। इसके बाद झारखंड कभी भी चुनाव के लिए तैयार है। बता दें कि 2014 में 25 नवंबर, दो दिसंबर, नौ दिसंबर, 14 दिसंबर और 20 दिसंबर को मतदान हुआ था और 23 नवंबर को परिणाम जारी किए गये थे। वहीं, 2019 में 30 नवंबर, सात दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर को मतदान हुआ था, जबकि 23 दिसंबर को परिणाम आए थे।
अक्टूबर में ही छठी विधानसभा का हो सकेगा गठन
झारखंड में सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हुआ तो अक्तूबर के अंतिम सप्ताह तक परिणाम आ जाएंगे और छठी विधानसभा का गठन कर लिया जाएगा। वर्तमान में पांच जनवरी 2025 तक पांचवीं विधानसभा का कार्यकाल है, लेकिन चुनाव प्रक्रिया अक्टूबर तक पूरी होने के बाद सरकार के गठन व विधानसभा में विश्वासमत पाने की तिथि से ही अगले पांच साल तक सरकार का कार्यकाल हो सकेगा। उसी निर्धारित तिथि से पूर्व अगले पांच साल में चुनाव कराना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved