img-fluid

झारखंड चुनाव में इस बार दलबदलुओं की मौज, कई नेताओं को मिला टिकट, जाने किस पार्टी ने किसको उतारा मैदान में

October 31, 2024

नई दिल्‍ली । झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) में झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा की 81 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. दो चरणों में हो रहे चुनाव के लिए नामांकन (Nomination) की प्रक्रिया पूरी हो गई है और किस पार्टी से किस सीट पर कौन मैदान में है, इसे लेकर भी तस्वीर साफ हो गई है. इस चुनाव में भी दलबदलुओं की चांदी नजर आ रही है. सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की अगुवाई वाला इंडिया ब्लॉक हो या विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए), दोनों ही गठबंधन दलबदलुओं पर मेहरबान रहे हैं.

सूबे में इंडिया ब्लॉक की अगुवाई कर रही जेएमएम ने सात दलबदलुओं पर दांव लगाया है. जेएमएम ने बीजेपी छोड़कर आए चार, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन से आए दो और आरजेडी से आए एक नेता को टिकट दिया है. पार्टी की जामा सीट से उम्मीदवार लुईस मरांडी, सरायकेला से गणेश महली, जमुवा से केदार हाजरा और भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव बीजेपी से आए हैं. जेएमएम ने राजमहल से एमटी राजा और चंदनकियारी से उमाकांत रजक को टिकट दिया है जो आजसू से पार्टी में आए हैं. आरजेडी के उदयशंकर सिंह को भी जेएमएम ने सारठ सीट से टिकट दिया है.

जेएमएम की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने दो दलबदलुओं को उम्मीदवार बनाया है. पांकी सीट पर पार्टी ने बीजेपी से आए लाल सूरज और छतरपुर सीट पर आरजेडी से आए राधाकृष्ण किशोर को उतारा है. जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन की दो प्रमुख पार्टियों ने नौ दलबदलुओं को टिकट दिया है तो वहीं विपक्षी एनडीए की अगुवा बीजेपी ने अकेले ही दूसरे दलों से आए आठ नेताओं को चुनाव मैदान में उतार दिया है.


बीजेपी ने जेएमएम से आए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को सरायकेला और उनके पुत्र बाबू लाल सोरेन को घाटशिला सीट से प्रत्याशी बनाया है. जेएमएम से आए लोबिन हेम्ब्रम को बोरियो और सीता सोरेन को जामताड़ा, कांग्रेस से आईं डॉक्टर मंजू देवी को जमुवा और गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर, एनसीपी से आए कमलेश कुमार सिंह को हुसैनाबाद, सहयोगी दल आजसू से आए रौशन लाल चौधरी को बड़कागांव सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है.

दलबदलुओं को टिकट देने के मामले में बीजेपी और जेएमएम के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) का नंबर है. सपा ने छह सीटों पर दूसरे दलों से आए नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है. सपा के चार उम्मीदवार तो अकेले आरजेडी से आए हुए नेता हैं. पार्टी ने कांग्रेस से आए एक और कांग्रेस से आए एक नेता को भी उम्मीदवार घोषित किया है.

सपा ने आरजेडी से आए गिरिनाथ सिंह को गढ़वा, ममता भुइयां को छतरपुर, रघुपाल सिंह को मनिका और कमलेश यादव को हुसैनाबाद सीट से टिकट दिया है. पार्टी ने कांग्रेस से आए उमाशंकर अकेला को बरही और बसपा से आईं अंजू देवी को विश्रामपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है. गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा की कुल 81 विधानसभा सीटों के लिए 13 और 20 नवंबर को मतदान होना है.

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर 743 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन सीटों के लिए 634 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आने हैं.

Share:

गाय के गोबर से रोशन होगी अमेरिका और मॉरीशस में दिवाली

Thu Oct 31 , 2024
जयपुर. जयपुर (Jaipur) के पिंजरापोल गौशाला (Pinjrapol Gaushala) में गाय के गोबर (cow dung) से दीपक (Lamp) तैयार किया जा रहे हैं. जहां महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से ग्रामीण अंचल की महिलाएं देसी गाय के गोबर से रंग-बिरंगे दीये बनाने में जुटी हैं. यह दीपक जयपुर ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved