• img-fluid

    झारखंड चुनाव के पहले फेज में शहरों की अपेक्षा गांव में बेहतर वोटिंग, रांची ने सबको चौंकाया, जानें

  • November 14, 2024

    रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव(Jharkhand Assembly Elections) के पहले चरण का मतदान (first phase polling)बुधवार को संपन्न हो गया। चुनाव आयोग (election Commission)की ओर से रात 12.30 बजे तक प्राप्त अपडेट के अनुसार, 15 जिलों की 43 सीटों पर 66.51 फीसदी मतदान हुआ, जो 2019 (63.90 प्रतिशत) की अपेक्षा बेहतर है। पहले चरण में 683 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान के मामले में शहरों पर फिर ग्रामीण क्षेत्र भारी पड़े। आदिवासी बहुल इलाकों समेत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी जमकर वोट पड़े। रांची में सबसे कम 52.27 और खरसावां में सबसे अधिक 79.11 प्रतिशत वोट पड़े। 33 सीटें ऐसी रहीं, जहां 2019 से अधिक जबकि 10 सीटों पर कम वोट पड़े।


    झारखंड विधानसभा के पहले चरण के लिए सुबह सात बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। इससे पहले सुबह 5.30 बजे मॉक पोल हुआ। मॉक पोल से चुनाव के दौरान ईवीएम की 91 बैलेट यूनिट, 106 कंट्रोल यूनिट और 220 वीवीपैट मशीन तकनीकी खराबी की वजह से बदली गई। पहले चरण के चुनाव में 15,344 केंद्रों पर वोटिंग हुई। 31 विधानसभा के 950 बूथों में चार बजे तक, जबकि 14,394 मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे तक मतदान हुआ।

    ईवीएम-वीवीपैट से जुड़ी गड़बड़ी एक फीसदी से भी कम मिली: के. रवि

    राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि पहले चरण के 43 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। गांव की तुलना में शहरी क्षेत्र में थोड़े कम वोट पड़े। मॉक पोल के दौरान एक फीसदी से भी कम ईवीएम और वीवीपैट में बदलाव हुए। कुछ जगहों से मतदान को प्रभावित करने की सूचना मिली थी, जिसका निपटारा कर लिया गया। एक राजनीतिक दल द्वारा चुनाव मेनिफेस्टो जारी करने को लेकर शिकायत मिली थी, जिसे आयोग के संज्ञान में लाया गया है। एक प्रेस कांफ्रेंस की भी शिकायत मिली है, जिसे लेकर रिपोर्ट तलब की गई है।

    रांची सीट पर सबसे कम 52.27 फीसदी मतदान

    राज्य की 43 सीटों पर हुए चुनाव में रांची सीट पर सबसे कम 52.27 वोट पड़े। वहीं सर्वाधिक खरसावां सीट पर 79.11 प्रतिशत मतदान हुआ। रांची जिले की अन्य सीटों की बात करें तो हटिया में 58.50, कांके में 62.65, तमाड़ में 74.05 और मांडर में 72.16 फीसदी वोट पड़े। खरसावां समेत कुल 12 सीट ऐसे रहे, जहां 70 फीसदी से ज्यादा लोगों ने वोट डाले। वहीं, रांची समेत छह में 60 फीसदी से कम, जबकि 25 सीटों में 60-70 फीसदी के बीच वोट पड़े।

    कई सीटों पर बढ़ा मतदान

    राज्य की 43 में 33 सीटें ऐसी हैं, जहां 2019 की अपेक्षा मतदान प्रतिशत बढ़ा है, इनमें तमाड़, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, खूंटी, रांची, तोरपा, मणिका, डालटनगंज, विश्रामपुर, लातेहार, कोडरमा, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, पोटका, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, बरकट्ठा, घाटशिला, बरही, हुसैनाबाद, जुगसलाई, बहरागोड़ा और गढ़वा शामिल हैं।

    Share:

    हरियाणा : पाकिस्तान की प्रताड़ना से परेशान हिंदू परिवार नहीं लौटना चाहता वापस, भारत में बसने की जताई इच्छा

    Thu Nov 14 , 2024
    नई दिल्‍ली । हरियाणा (Haryana) के हिसार जिले (Hisar district) के बालसमंद गांव (Balsamand Village) में पाकिस्तान (Pakistan) से आए एक हिंदू परिवार (Hindu Family) ने स्थायी रूप से भारत (India) में बसने की इच्छा जताई है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए 15 सदस्यों के इस परिवार का कहना है कि पाकिस्तान में उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved