• img-fluid

    Jharkhand: लोहरदगा में असामाजिक तत्वों ने लहराए फलस्तीनी झंडे, फलस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए

  • July 18, 2024

    लोहरदगा। झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा शहर (Lohardaga city) के कचहरी पथ पर कुछ असामाजिक तत्वों (Antisocial elements) ने सोमवार की रात्रि में फिलिस्तीन का झंडा (Palestine flag fluttering) फहराते हुए फलस्तीन जिंदाबाद (slogans of Palestine Zindabad) के नारे लगाएं। इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया।


    वायरल वीडियो में क्या
    विदेशी झंडा फहराने और नारेबाजी करने के मामले में लोहरदगा के पुलिस कप्तान हारिश बिन जमां ने कहा कि यह मामला पुलिस के संज्ञान में है। दो-तीन बच्चे वीडियो में नारेबाजी करते दिख रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच करवा रही है। कहा कि पहले भी पुराने कानून में विदेशी ध्वज फहराने और विदेश के पक्ष में नारा लगाना देशद्रोही के श्रेणी में आता था। नए कानून में इसे और स्पष्ट तरीके उल्लेखित किया गया है।

    देशद्रोह का मामला: एसपी
    एसपी ने कहा देशद्रोह का मामला बनता है। जांच में जो तथ्य आएंगे, उसके मुताबिक देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाएगा। आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ इस मामले को देख रही है। जांच टीम इसपर नजर रखी हुई है। वीडियो की पड़ताल करने का काम शुरू कर दिया गया है।

    मुहर्रम और घूरती रथ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा मंगलवार शाम सेन्हा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना समीप से प्रारम्भ हो कर मुख्य पथ, ठाकुरबाड़ी, हरिजन मुहल्ला, साहु मुहल्ला, अस्पताल पथ होते हुए पुन मुख्य पथ पर पहुंच सम्पन्न हुआ।

    फ्लैग मार्च सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में किया गया। फ्लैग मार्च कर माध्यम से सेन्हा थाना क्षेत्र में शांति व सौहार्द के साथ आमजनों से त्योहार मनाने का अपील की गयी। असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन सभी पहलू पर मुस्तैद और नजर बनाए हुए है। जिसका नमूना आमजनों के बीच पेश करते हुए प्रशासनिक कारवाई की ओर संकेत किया गया। थाना प्रभारी अजित कुमार ने कहा कि शांति भंग करने का ख्याल से कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया या किसी भी माध्यम से गलत पोस्ट व कमेंट करेंगे तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी। साथ ही उपद्रवियों और शरारती तत्वो पर विशेष और सख्त नजर रखी गई है। सभी लोग मिलजुल कर आपसी भाईचारा और प्रेम के साथ मुहर्रम तथा घूरती रथ यात्रा का त्योहार मनाये और प्रशासन को सहयोग करें। मौके पर सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर सहित थाना प्रभारी अजित कुमार, एसआई मनोज कुमार, अविनाश राम आदि मौजूद थे।

    Share:

    सुन लो! इजरायल ने लेबनान में हमले नही रोके तो...हिजबुल्लाह चीफ की खुली धमकी

    Thu Jul 18 , 2024
    बेरूत (Beirut)। हिजबुल्लाह के नेता (Leader of Hezbollah)सैय्यद हसन नसरल्लाह ने बुधवार को कहा कि अगर इजरायल लेबनान (Lebanon)में नागरिकों को निशाना(Targeting civilians) बनाना जारी रखता है तो हिजबुल्लाह (Hezbollah)उनके देश में नए ठिकानों पर हमला करेगा। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में लेबनान में मारे गए गैर-लड़ाकों की संख्या में वृद्धि हुई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved