• img-fluid

    झारखंड: 11 हजार वोल्ट तार के चपेट में आई बारातियों से भरी बस, 4 की मौत, 4 गंभीर

  • July 15, 2024

    रांची. झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां सरायकेला जिले से रांची के तमाड़ आई बारातियों (baaraatiyon) से भरी बस (bus)  11 हजार वोल्ट (11 thousand volt) बिजली के तार की चपेट में आ गई. जिससे एक नाबालिग समेत 3 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 अन्य घायल हो गए. घायलों को रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक और ने दम तोड़ दिया.


    जानकारी के मुताबिक कुचाई के बारूहातु गांव से तमाड़ के चोगागुटू बारात आई थी. गांव में प्रवेश करने से पहले ही बस बिजली के तार के संपर्क में आ गई. जिससे बस की छत पर बैठे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस में करंट दौड़ने से 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं,इलाज के दौरान एक अन्य की भी मौत हो गई.

    करंट की चपेट में आते ही मची चीख-पुकार

    करंट लगने के बाद बस की छत पर सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई और जान बचाने के लिए अन्य सवार कूदने लगे. जिससे वो घायल हो गए. 5 घायलों को गंभीर हालत में राजधानी रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया.

    बस में सवार थे 50 लोग

    इस घटना से शादी की खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बड़े-बुजुर्गों ने बैठकर बात की और तय किया कि शादी नहीं रुकनी चाहिए. इसके बाद किसी तरह से शादी संपन्न कराई गई. लोगों ने बताया कि जिस बस में बारात आई थी, उसमें 50 से ज्यादा लोग सवार थे. बस में अंदर जगह नहीं थी तो छत पर कई लोग बैठ गए थे.

    Share:

    ASI ने विवादित धार भोजशाला परिसर की सर्वे रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंपी, 22 जुलाई को होगी सुनवाई

    Mon Jul 15 , 2024
    धार: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने आज सोमवार को 2000 पन्नों की विवादित भोजशाला परिसर (Bhojshala Complex )की वैज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट (Survey Report) मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (High Court) को सौंप दी है. यह रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकार को भी साझा की गई है. 3 महीने से भी अधिक समय तक चले सर्वे एएसआई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved