रांची। झारखंड (Jharkhand) के लोहदरगा जिले (Lohdarga district) में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक तालाब में डूबने से 3 मासूमों (3 innocent people drowned pond) की मौत हो गई। तीनों बच्चों में एक की उम्र सात साल बाकी दो की पांच साल थी। तीनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए उतरे थे। तीनों मृतक बच्चों की पहचान कर ली गई है। एक ही गांव के रहने वाले प्रेम उरांव, प्रत्यूष उरांव, हिमांशू उरांव तालाब में समा गए थे।
मामला लोहदरगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र (Senha police station area) का है। यहां के एकगुड़ी गांव में रविवार को एक हाथी आया था। हाथी को देखने के लिए गांव के कई बच्चे उसके पीछे टहल रहे थे। इतने में बच्चे नहाने के लिए एक तालाब के पास रुक गए। इसमें से तीन बच्चे तालाब में उतरे और खुद को संभाल नहीं सके और डूबने लगे। बच्चों के डूबने की सूचना जब परिजनों को मिली तो वहां पहुंचे और बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
हाथी देखने गए और घर आई लाश
गांव में किसी नए जानवर को देखकर बच्चों की उत्सुकता बढ़ जाती है। कई बार वो उस जानवर को देर तक देखने के लिए दूर निकल जाते हैं। ऐसा ही हुआ एकागुड़ी गांव की घटना में। यहां बच्चे हाथी को देखने के लिए घर से काफी दूर निकल गए। इस दौरान वापस आते समय उन्हें एक तालाब दिख गया। तीनों ने प्लान बनाया कि इसमें नहाया जाए। जब तीनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए उतरे तो खुद को संभाल नहीं पाए और तालाब में ही समा गए। इतने में वहां कुछ लोग पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों बच्चे देखने तो हाथी निकले थे, लेकिन नीयति को कुछ और ही मंजूर था। कुछ देर बाद तीनों का शव उनके घर पहुंचा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved