• img-fluid

    पापा बोनी कपूर की फिल्म में Jhanvi Kapoor का दिखेगा अनोखा अंदाज

  • October 13, 2022

    बॉलीवुड की ‘धड़क’ गर्ल जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिली को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उनके लिए यह फिल्म अभी तक की सभी फिल्मों में बेहद खास है। खास इसलिए क्योंकि मिली को जाह्नवी (Jhanvi Kapoor) के पापा यानी बोनी कपूर (Boney Kapoor) प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म से जाह्नवी का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जो उनकी पर्सनैलिटी को बेहद सूट कर रहा है।

    फिल्म से इस फर्स्ट लुक में जाह्नवी ने बैक बैग टांगा हुआ है और वह हंसती हुईं नजर आ रही हैं। पोस्टर पर मिली की पर्सनल डिटेल्स भी लिखी हैं।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)


    पोस्टर में लिखी डिटेल्स के मुताबिक, फिल्म में जाह्नवी के किरदार का नाम होगा मिली डोंडियाल। उम्र 24 साल और पढ़ाई बीएससी नर्सिंग ग्रेजुएट। मिली एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन मुथूकुची जेवियर ने किया है, जबकि स्क्रीन प्ले रितेश शाह का है। जाह्नवी कपूर के अलावा फिल्म में मनोज पाहवा और एक्टर विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल भी लीड रोल में होंगे। मनोज मिली के पिता तो सनी कौशल मिली के बॉयफ्रेंड का रोल करेंगे। यह फिल्म 4 नवंबर को बड़े पर्दे रिलीज होने के लिए तैयार है।

    उल्लेखनीय है कि जाह्नवी कपूर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी हैं। उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था। आखिरी बार उन्हें फिल्म गुड लक जेरी में देखा गया था और उससे पहले वह फिल्म रूही में नजर आई थीं। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मिली के अलावा वह मिस्टर एंड मिसेज माही और बवाल जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

     

     

    Share:

    बेटे के शव को श्मशान में छोड़ भागा पिता

    Thu Oct 13 , 2022
    मुक्तिधाम में एक घंटे चला विवाद, परिचितों ने किया अंतिम संस्कार इंदौर। जूनी इंदौर मुक्तिधाम (Juni Indore Muktidham) में कल शाम एक शव (Death Body) के अंतिम संस्कार को लेकर काफी देर तक विवाद की स्थिति बनी रही। इसके चलते एक निर्दयी बाप बेटे के शव (Death Body) को वहीं छोडक़र चला गया। बाद में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved