मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) का आज यानी 6 मार्च को अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन के मौके पर एक्ट्रेस (actress) ने अपने फैंस को एक सरप्राइज दिया है। जाह्नवी (Jhanvi Kapoor) ने अपने तेलुगु डेब्यू की घोषणा की है। जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) अभिनेता जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म ‘एनटीआर-30’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके साथ ही जान्हवी (Jhanvi Kapoor)ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया है।
जाह्नवी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक फोटो शेयर किया है। इस फोटो के कैप्शन में जाह्नवी ने लिखा, ‘मैं अपने पसंदीदा अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ इस नए सफर को शुरू करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved