मुंबई। साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर (NTR) और जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘देवरा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जबरदस्त एक्शन और रोमांटिक लव स्टोरी से लैस इस फिल्म में सैफ अली खान भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जाह्नवी कपूर ने कहा, “मेरी डेब्यू फिल्म है यह और सच कहूं तो ऐसा लग रहा है जैसे यह मेरी घर वापसी है। क्योंकि मेरी पहली तेलुगू फिल्म है यह। इसलिए यह मेरे लिए बहुत-बहुत-बहुत खास है। आप सभी का बहुत शुक्रिया यहां बड़ी तादात में आने के लिए और इतना उत्साह दिखाने के लिए।”
View this post on Instagram
मां ने साउथ से की थी शुरुआत
क्योंकि जाह्नवी कपूर की मां के लिए तमिल-तेलुगू सिनेमा मेन स्ट्रीम रहा था और बाद में उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी धाक जमाई थी, इसीलिए जाह्नवी तेलुगू सिनेमा में लौटने को अपनी घर वापसी बता रही हैं। मालूम हो कि जाह्नवी कपूर ने अभी तक हिंदी सिनेमा में गुंजन सक्सेना, बवाल, मिस्टर एंड मिसेज माही और उलझ जैसी फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें अभी तक उस फिल्म का इंतजार है जो ब्लॉकबस्टर हिट रहे और उनके करियर को एक तेज रफ्तार दे।
हिंदी में आएगी अगली फिल्म
जूनियर एनटीआर साउथ का बड़ा नाम हैं और उनके साथ फिल्म जाह्नवी कपूर के करियर को वह रफ्तार दे सकती है। बता दें कि एक्ट्रेस की पिछली फिल्म ‘उलझ’ थी जिसे खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब देवरा के बाद उनकी अगली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ होगी जिसकी सोशल मीडिया पर ऑलरेडी काफी चर्चा है। देखना होगा कि यह फिल्म हिंदी सिनेमा में जाह्नवी को लंबी छलांग दे पाती है या नहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved