img-fluid

जाह्नवी कपूर ने देवरा से की घर वापसी, साउथ से मिलेगी करियर को तेज रफ्तार?

September 11, 2024

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर (NTR) और जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘देवरा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जबरदस्त एक्शन और रोमांटिक लव स्टोरी से लैस इस फिल्म में सैफ अली खान भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जाह्नवी कपूर ने कहा, “मेरी डेब्यू फिल्म है यह और सच कहूं तो ऐसा लग रहा है जैसे यह मेरी घर वापसी है। क्योंकि मेरी पहली तेलुगू फिल्म है यह। इसलिए यह मेरे लिए बहुत-बहुत-बहुत खास है। आप सभी का बहुत शुक्रिया यहां बड़ी तादात में आने के लिए और इतना उत्साह दिखाने के लिए।”



जाह्नवी कपूर की घर वापसी
अब सवाल यह है कि आखिर क्यों जाह्नवी कपूर इस फिल्म को अपनी डेब्यू फिल्म बता रही हैं और क्यों इसे अपनी घर वापसी कह रही हैं। जाहिर तौर पर जाह्नवी कपूर ने बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ के जरिए किया था जिसमें वो ईशान खट्टर के साथ नजर आई थीं, लेकिन जहां तक तमिल सिनेमा की बात है तो इसमें ‘देवरा’ उनकी पहली फिल्म है। जाह्नवी कपूर की मां दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में ढेरों फिल्में की थीं और बाद में हिंदी सिनेमा में आई थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)


मां ने साउथ से की थी शुरुआत
क्योंकि जाह्नवी कपूर की मां के लिए तमिल-तेलुगू सिनेमा मेन स्ट्रीम रहा था और बाद में उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी धाक जमाई थी, इसीलिए जाह्नवी तेलुगू सिनेमा में लौटने को अपनी घर वापसी बता रही हैं। मालूम हो कि जाह्नवी कपूर ने अभी तक हिंदी सिनेमा में गुंजन सक्सेना, बवाल, मिस्टर एंड मिसेज माही और उलझ जैसी फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें अभी तक उस फिल्म का इंतजार है जो ब्लॉकबस्टर हिट रहे और उनके करियर को एक तेज रफ्तार दे।

हिंदी में आएगी अगली फिल्म
जूनियर एनटीआर साउथ का बड़ा नाम हैं और उनके साथ फिल्म जाह्नवी कपूर के करियर को वह रफ्तार दे सकती है। बता दें कि एक्ट्रेस की पिछली फिल्म ‘उलझ’ थी जिसे खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब देवरा के बाद उनकी अगली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ होगी जिसकी सोशल मीडिया पर ऑलरेडी काफी चर्चा है। देखना होगा कि यह फिल्म हिंदी सिनेमा में जाह्नवी को लंबी छलांग दे पाती है या नहीं।

Share:

हरियाणा : BJP की बढ़ी मुश्किलें, सुभाष चंद्रा का हिसार में समर्थन से इनकार, पूर्व मंत्री भी लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

Wed Sep 11 , 2024
चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में पार्टी में बगावत और कांग्रेस (Congress) से कड़ी चुनौती का सामना कर रही भाजपा (BJP) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अपने ही अपनों के विरोध में उतर आए हैं। ताजा मामला हिसार का है, जहां भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता (BJP candidate Dr. Kamal […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved