झांसी। झांसी की गरौठा विधानसभा क्षेत्र (Jhansi’s Garautha Assembly Constituency) में भाजपा नेता के घर पर हमला (BJP leader’s house attacked) हो गया। इस घटना के बाद मोंठ क्षेत्र में तनाव को देखते हुए वहां पीएसी (PAC) की तैनाती की गई है. भाजपा नेता के घर पर जमकर तोड़फोड़ और परिवारजनों की पिटाई की गई. पीड़ित विपिन पाठक ने हमले का आरोप सपा प्रत्याशी दीपनारायण सिंह यादव (SP candidate Deepnarayan Singh Yadav) पर लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. बात सपा कार्यकर्ता की सफारी में शराब पकड़े जाने के बाद बिगड़ी. इसमें शराब ले जाते हुए लोगों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के हवाले किया था। इसके बाद सपा प्रत्याशी ने शराब के साथ पकड़े गए लोगों को थाने से छुड़ा लिया और भाजपा पर ही साजिश का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार मामला दोपहर का है। दोपहर के समय तीन सपा कार्यकर्ताओं को सफारी में शराब भरकर ले जाते हुए पकड़ा गया. इन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही पकड़ा. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया गया. पकड़े गए लोगों ने सपा प्रत्याशी का नाम लेकर उनके लिए चुनाव में शराब बांटने की बात स्वीकर की। आरोप है कि थाने पहुंचने के बाद सपा प्रत्याशी दीपनारायण सिंह यादव ने थाने पहुंचकर पकड़े गए लोगों को छुड़ा लिया और भाजपा विधायक के पुत्र पर ही उनकी गाड़ी में शराब रखवाने का आरोप लगाया. पिटाई करने का भी आरोप लगाया गया।
मोंठ थाने से निकलते ही भाजपा नेता व विधायक प्रतिनिधि विपिन पाठक के घर पर हमला कर दिया गया. उनका घर थाने के पास ही है. विपिन ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि सपा प्रत्याशी दीपनारायण सिंह यादव और उनके बेटे मून यादव ने सैकड़ों लोगों के साथ हमला कर घर का सारा सामान तोड़ दिया. परिजनों की पिटाई की.घटना की सूचना पर भाजपा विधायक जवाहर राजपूत भी मौके पर पहुंच गए।
भाजपा विधायक जवाहर राजपूत ने सपा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को और मुख्यमंत्री को इसकी शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है. मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में विधायक का आरोप है कि कि गरौठा विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीपनारायाण सिंह यादव की ओर से लगातार वोटरों को प्रभावित करने के लिए शराब, पैसा बांटा जा रहा है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के लोगों की कार में दो पेटी शराब पकड़ी गई है. पकड़े गए लोगों ने पुलिस के सामने वीडियो में यह बयान दिया है कि वह सपा प्रत्याशी दीपनारायण सिंह यादव के कहने पर शराब बांटने जा रहे थे। इसके बाद सपा प्रत्याशी बौखलाकर थाने पहुंच गए और शराब के साथ पकड़े गए अपने लोगों को छुड़ा लिया।
सपा प्रत्याशी ने थाने में ही धमकी भरा बयान पत्रकारों से सामने दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अब चुनाव बाद में लड़ेंगे पहले भाजपा वालों से लड़ेंगे. इस बयान के फौरन बाद ही दीपनारायण सिंह के इशारे पर थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित भाजपा पदाधिकारी विपिन पाठक के घर पर सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ घुस गई और घर में तोड़ फोड़ कर परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved