मुंबई । ‘झनक’ फेम (‘Jhanak’ fame) एक्ट्रेस (Actress) डॉली सोही (Dolly Sohi) नहीं रहीं (Passed Away) । पिछले कई महीनों से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही ‘कलश’, ‘कुमकुम भाग्य’ स्टार डॉली सोही का शुक्रवार सुबह 48 साल की उम्र में निधन हो गया।
‘झनक’ फेम एक्ट्रेस को पिछले साल नवंबर में सर्वाइकल कैंसर का पता चला था। उनकी टीम द्वारा जारी बयान में कहा गया, “हमारी प्यारी डॉली का आज सुबह-सुबह निधन हो गया। हम सदमे की स्थिति में हैं। अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।” इसमें कहा गया, “यह सोही परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है।”
पिछले महीने, अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि सर्वाइकल कैंसर से उत्पन्न जटिलताओं के कारण उन्हें अपने धारावाहिक ‘झनक’ की शूटिंग से ब्रेक लेना पड़ा था। डॉली को ‘भाभी’, ‘कलश’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ और ‘खूब लड़ी मर्दानी…झांसी की रानी’ जैसे कई अन्य शो में अपने काम से पहचान मिली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved