img-fluid

Jhajjar : कत्था फैक्ट्री में लीक हुई अमोनिया गैस, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

April 29, 2022

झज्जर। हरियाणा (Haryana) के झज्जर में देर शाम उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब यहां के रिहायशी क्षेत्र (residential area) में चल रही कत्था फैक्ट्री (Katha factory) से अमोनिया गैस का रिसाव (Ammonia gas leak) हो गया. घटना करीब साढ़े 9 व दस बजे के बीच की है. गैस के रिसाव से जहां फैक्ट्री के कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत शुरू हो गई. वहीं आस-पड़ोस में भी लोगों के अंदर घुटन शुरू हो गई. अफरा-तफरी के माहौल के बीच मामले की सूचना जिला प्रशासन के पास पहुंची. सूचना मिलते ही जिला अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास व डीएसपी राहुल देव शर्मा के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे।


सबसे पहले प्रशासन ने फौरन फैक्ट्री से हो रहा गैस का रिसाव बंद कराया. इसके बाद में फैक्ट्री के स्टाफ को फैक्ट्री से बाहर निकलवाकर उन्हें खाने के लिए गुड़ वगैरह दिया गया. फैक्ट्री के पड़ोस के लोगों को भी जब घुटन महसूस हुई तो उनमें से अधिकांश को प्रशासन ने दूसरी जगह पर भेज दिया. बताया जाता है कि इस दौरान कईयों के दम धुटने व उल्टियां लगने का भी समाचार है, जिन्हें शहर के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

दमकल की दो गाड़ियों से छिड़कवाया पानी, ताकि कम हो सके असर
प्रशासन की तरफ से दमकल विभाग की दो गाडिय़ों को मौके पर बुलाकर पानी का छिड़काव भी कराया गया ताकि लिकेज हुई गैस के प्रभाव को कम किया जा सके. समाचार लिखे जाने तक जिला प्रशासन द्वारा स्थिति कंट्रोल में बताई जाती है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री व गीता भुक्कल घटना स्थल पर पहुंची. उन्होंने वहां की स्थिति का जायजा लिए जाने के साथ-साथ मौके पर मौजूद अधिकारियों से भी बातचीत भी की।

अमोनिया गैस के रिसाव से लोगों में भय का माहौल: मंत्री
उन्होंने कहा कि रिहायशी क्षेत्र में जिस प्रकार से फैक्ट्री के अंदर अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है, उसकी वजह से लोगों में भय का माहौल है. प्रशासन को चाहिए कि इस प्रकार की घटना दोबारा से न हो इसके लिए उचित प्रबन्ध किए जाने चाहिए। उन्होंने लोगों से भी इस मामले में संयम बरतने की बात कही है. मौके पर मौजूद जिला अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास का कहना है कि फिलहाल प्रशासन का प्रयास यह है कि गैस को रिसाव रोका जाए और जो लोग इससे प्रभावित हुए हैं, उन्हें इलाज मुहैया कराया जाए. एहतियात के तौर पर फैक्ट्री के आस-पास के क्षेत्र को खाली कराया गया है। ताकि लोग इस गैस के रिसाव से प्रभावित न हो।

Share:

Ukraine को हथियारों की डिलीवरी करना यूरोप की सुरक्षा के लिए खतरनाकः रूस

Fri Apr 29 , 2022
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) को 64 दिन बीत गए हैं। अभी भी यूक्रेन से संकट (Ukraine Crisis) के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे हैं. रूस के हमले ने यूक्रेन के कई शहरों को खंडहर में बदल दिया जबकि कई शहरों में मलबे का ढेर लगा हुआ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved